Lohara Police : लोहारा पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाया अभियान

Lohara Police :

Lohara Police : 34 (2) आबकारी एक्ट की तीन अलग अलग प्रकरणो मे चार आरोपीयो के विरूध्द की गई कार्यवाही

Lohara Police : कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट, एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Lohara Police : इसी क्रम मे दिनांक 23/08/22 को मुखबीर सुचना पर शांतिनगर पुल के सामने स.लोहारा मे नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार हुलिया का मो0सा0 मे सवार व्यक्ति कवर्धा रोड की ओर से आते दिखा जिनको रूकवाकर नाम पता पूछने पर

Lohara Police :
Lohara Police : लोहारा पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाया अभियान

Lohara Police : 1- कामता साहु पिता स्व. गन्नु राम साहु उम्र 21 साल साकिन भण्डारपुर थाना स. लोहारा जिला कबीरधाम का होना बताये जिसके कब्जे से 47 नग देशी प्लेन मंदिरा शीलबंद? प्रत्येक मे 180 एमएल? भरी हुई कुल 08.46 लीटर कीमती 3760 रूपये व एक नंग मो.सा. हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक .25.2587 पुरानी इस्तेमाली काला रंग कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 33760 रूपये को जप्त किया गया ।

Lohara Police : 2- 1. मेघराज निषाद पिता धनसाय उम्र 50 वर्ष साकिन बिडोरा थाना स. लोहारा 2. रवीन्द्र सिंह मंडावी पिता बलीराम उम्र 52 वर्ष साकिन बिडोरा थाना स.लोहारा जिला कबीरधाम के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी गोल्डन काला कलर का मे रखा 45 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 8.1 बल्क लीटर कीमती 3600 रूपये एंव एक पैशन प्रो सिल्वर कलर की मो.सा.क्र 5382 किमती 30.000 रूपये कुल जुमला 33600 रूपये को जप्त किया गया ।

Lohara Police :
Lohara Police : लोहारा पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाया अभियान

Lohara Police : 3- जगदेव पिता लालाराम देवागंन उम्र 48 साल साकिन बिडोरा थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम कायमी कर्ता – सउनि. निर्मल सिंह ध्रुव थाना स0 लोहारा वह स्थान जहां प्रथम सुचना पत्र दर्ज की गई – शांतिनगर स.लोहारा जप्ती माल- एक प्लास्टिक की सफेद रंग की थैला मे 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक मे 180 एम एल शराब भरी हुई कीमती 2400 रूपये एंव एक मेस्ट्रो स्कुटी लाल रंग की क्रमांक 099844 की मती 30.000 रूपये जुमला किमती रकम 32400 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया !

Police Officer पुलिस अधीक्षक ने ली थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत कोटवारों की बैठक

Lohara Police :उक्त आरोपीयो के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 249/22, 250/22,251/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की विधिवत कार्यवाही कर आरोपीयानो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU