Lifestyle वजन चेक करने के लिए कितने दिन इंतजार जरूरी?

Lifestyle

Lifestyle   वजन चेक करने के लिए कितने दिन इंतजार जरूरी?

Lifestyle  वजन घटाना हो या बढ़ाना पहले सही तरीके से वेट मशीन पर वजन करना सीख लें. अक्सर वजन मापने के लिए वेट मशीन का यूज किया जाता है. कई बार एक ही मशीन तरह-तरह माप देते हैं जिससे लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. बार-बार मशीन से वजन मापने के कारण कभी लगता है कि मशीन ठीक से काम नहीं कर रहा है तो वहीं कभी लगता है ज्यादा खा लेने से वजन ज्यादा बढ़ गया है. अगर आपको भी वजन करने के दौरान ऐसा लगता है आप गलत तरीके से वजन कर रहे हैं.

Lifestyle  वर्कआउट के तुरंत बाद चेक न करें वजन

वर्कआउट के तुरंत बाद वजन चेक नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे सही वजन का पता नहीं चल पाता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि बहुत ज्यादा पसीना निकलने की वजह से वजन करने में सही माप नहीं आता है.

वीकेंड में लगातार जंक और मीठा खाने के बाद जब एक्सरसाइज स्किप कर देते हैं और उसके बाद वजन मापते हैं तो वजन का सही माप नहीं आता है. वजन बढऩे से मोटिवेशन कम होने लगती है. इसका असर वजन कम करने पर पड़ सकता है.

पीरियड्स और कब्ज के दौरान न करें वजन चेक

पीरियड्स के दौरान ब्लोटिंग और वॉटर रिटेंशन के कारण भी वजन मापने पर सही माप नहीं आता है. कब्ज के दौरान वजन मापने से वजन ज्यादा आ सकता है. इन दोनों स्थितियों में वजन कभी भी नहीं मापना चाहिए.

वजन चेक करने का सही समय और तरीका क्या होता है?

 

Helth news today इसका स्वाद जितना लाजवाब है, फायदा उतना ही जबरदस्त

वजन चेक करने का सबसे परफेक्ट टाइमिंग सुबह का होता है. हमेशा सुबह फ्रेश होने के बाद ही वजन चेक करना चाहिए. वेट मशीन तब ही सही वजन बता सकता है जब वह ठीक से काम करे. मशीन के कांटे जीरो पर स्थिर होने के बाद एकदम सही वजन बताता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU