Firing In Military Station : मिलिट्री स्टेशन में अंधाधुंध गोलीबारी, 4 जवान शहीद
Firing In Military Station : पंजाब के बठिंडा में बुधवार प्रात: मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी की घटना हुई। प्रातः 4।35 बजे हुई फायरिंग की इस घटना में 4 सैनिकों की जान चली गई।

Firing In Military Station : गोलीबारी की खबर प्राप्त होते ही क्विक रिएक्श टीम सक्रिय हो गई तथा घेराबंदी कर पूरे क्षेत्रों को सील कर दिया। QRT टीम ने तत्काल ही सर्च ऑपरेशन आरम्भ कर दिया,
जो अब भी जारी है। बताया गया कि हमलावर सिविल ड्रेस में था। इस हमले में जिन 4 व्यक्तियों की मौंतें हुई है, वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। गोलीबारी की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है।
हालांकि, पुलिस ने आतंकी हमले से मना किया है। बठिंडा के SSP के अनुसार, यह आतंकी हमला नहीं है। पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना मानकर चल रही है।
फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के भीतर पुलिस को भी जाने की इजाजत नहीं प्राप्त हुई है। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इनसास एसॉल्ट राइफल गायब
Firing In Military Station
International Monetary Fund : भारतीय अर्थव्यवस्था की मुरीद हुई इंटरनेशनल मुद्रा कोष….
हुई थी। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में उस राइफल का उपयोग हो सकता है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
गोलीबारी की घटना प्रातः 4।35 बजे हुई। पहले जानकारी सामने आई की फायरिंग जारी है तथा क्विट रिस्पांस टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। मगर कुछ देर पश्चात् ही बताया

गया कि गोलीबारी बंद हो चुकी है। यह जानने का प्रयास किया जा रही है कि घटना को अंजाम देने वाला हमला फिलहाल कहां है। सूत्रों के मुताबिक, हमलावर दो भी हो
सकते हैं। चूंकि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में जवानों के परिवार भी रहते हैं। इसलिए सभी परिवारों को घरों के भीतर रहने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त मिलिट्री स्टेशन के
भीतर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पंजाब पुलिस के एडीजी ने बताया कि ये आतंकी घटना नहीं है।