Bollywood Actress Parineeti Chopra : परिणीति संग रिश्ते वाली बात पर राघव ने तोड़ी चुप्पी…जानिए क्या कहा
Bollywood Actress Parineeti Chopra : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम बीते कुछ दिनों से आप की सांसद राघव चड्ढा के साथ जोड़ा जाने लगा है. मुंबई में पहली बार परिणीति और राघव को साथ में भी देखा जा चुका है. बस तभी से दोनों की सगाई की खबरें भी सामने आने लगी है.

Bollywood Actress Parineeti Chopra : कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बोला गया था कि राघव और परिणीति अप्रैल के पहले वीक में सगाई करने जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब एक बार फिर राघव चढ्डा के जवाब ने परिणीति और उनके रिश्ते को हवा दे दी है.
हाल ही में राघव चड्ढा से एक निजी मीडिया संस्थान ने परिणीति को लेकर प्रश्न पूछ लिया. इसे सुनते ही पहले तो राघव चड्ढा ब्लश करने लगे और फिर उन्होंने अपनी चुप्पी
तोड़ ही दी. राघव चड्ढा स परिणीति से जुड़ा सवाल पूछा गया, इसके उत्तर में राघव चड्ढा ने हंसते हुए बोला- ‘आज जश्न मनाइए कि आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बनी है और कई जश्न मनाने के अवसर आएंगे.’

Ambikapur 12 April : शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने प्रशासन अलर्ट
परिणीति से रिश्ते पर राघव चड्ढा ने दिया हिंट: अब राघव चड्ढा के इस स्टेटमेंट के उपरांत फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. फैंस को उम्मीद है कि जल्दी ही परिणीति और राघव की
सगाई की अपडेट भी सामने आ जाएगी. वैसे आपको बता दें राघव और परिणीति दोनों ने लंदन से पढ़ाई की है. दोनों क्लासमेट्स भी रहे है. हाल ही में दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है.