अमलीपारा हाईस्कूल में 40 छात्राओं को साइकिल का वितरण
खैरागढ़। स्व.विजय लाल चोपड़ा अमलीपारा हाई स्कूल में मंगलवार 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ शासन की योजना अंतर्गत सरस्वती साइकिल का वितरण जिला पंचायत राजनांदगांव उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंदकुमार चंद्राकर, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कमलेश कोठले, भाजपा नेता विकेश गुप्ता, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि नंदकुमार चंद्राकर, जनभागीदारी समिति सदस्य समाजसेवी सुभाष चावड़ा, नपा सभापति क्रमश: रूपेंद्र रजक, त्रिवेणी कमलेश कोठले, पुष्पा सिंदूर, त्रिवेणी राजेश देवांगन, जनभागीदारी समिति सदस्य जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मो. याहिया नियाज़ी व पार्षद प्रतिनिधि राजेश देवांगन सहित हाई स्कूल के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद ठाकुर, शिक्षकगण क्रमश: व्याख्याता आसिफ खान, अरविंद बंजारे, मुकेश कुमार भूआर्य, खिलेश साहू, पूर्व माध्यमिक शाला से वरिष्ठ शिक्षिका नज़म अफऱोज़ खान, गीता यादव, मौसमी सिंह, जयलक्ष्मी सिंह व जागृति पांडे उपस्थित थीं। स्कूल में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत 40 छात्राओं को मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह सहित समस्त अतिथियों ने सरस्वती साइकल का वितरण किया वही स्काउट गाइड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हमारी बेटियों को स्कूल आने जाने में दिक्कत ना हो इसलिये सरस्वती साइकल प्रदान की है। विक्रांत ने कहा कि आज जो आपके चेहरे में मुस्कुराहट है। विक्रांत ने स्कूल की मांग पर हाई स्कूल में सायकल स्टैंड निर्माण के लिये 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि की घोषणा की वही कहा कि हमारी कोशिश रहेगी नया बोरवेल करवाने की और अगर बोर में पानी का स्त्रोत नहीं रहता है तो जल्द ही स्कूल में पेयजल के लिए नल कनेक्शन करवाने की बात कही। जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने कहा कि अच्छे विद्यार्थी बनने और सफल जीवन जीने के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारी विष्णुदेव सरकार सभी वर्ग की बेटियों को सरस्वती साइकिल प्रदान कर रही और अब आप लोगो को सिर्फ पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बनना है।
विशिष्ट अतिथि गिरजा नंदकुमार चंद्राकर ने कहा कि हमारी बेटियों को आने जाने में दिक्कत होती थी इसलिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आप बेटियों को परेशानी से हमेशा के लिये निजात दिलाने सरस्वती साइकल का वितरण किया जा रहा। विशिष्ट अतिथि जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मो. याहिया नियाज़ी ने छात्रों से मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू व नपा अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर का उदाहरण देते हुए कहा कि कामयाब होने के लिये समस्त अतिथियों के सफल जीवन से प्रेरणा लें। अमलीपारा हाईस्कूल के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कमलेश कोठले ने कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुये छात्रों से कहा कि अतिथियों ने जो प्रेरणास्पद बाते कही है उसे आप लोग अपने जीवन में आत्मसात करें।