02 point demands 02 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारी अधिकारी

02 point demands 02

02 point demands 02 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारी अधिकारी

02 point demands चारामा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर अपनी 02 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विकासखंड के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीयो में दूसरे दिन भरपूर जोश और सरकार के प्रति आक्रोश देखा गया ।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-mess

02 point demands 02 कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 2 सूत्रीय मांगों जिसमें 34% महंगाई भत्ता केंद्र के समान एवं सातवें वेतनमान पर गृह भाडा भत्ता के लिए हड़ताल के दूसरे दिन काफी भीड़ देखी गई, लगभग सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी आंदोलन में शामिल रहे।

02 point demands आंदोलन के चलते ब्लाक के सभी कार्यालय लगभग बंद रहे , स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित है विदित हो कि वर्तमान समय में प्राइमरी और मिडिल दोनों स्कूलों में प्रतिमाह मासिक टेस्ट लिया जाना है, लेकिन हड़ताल के चलते कई स्कूलों में शिक्षकों के नहीं होने से या मंथली टेस्ट तो दूर स्कूल भी नहीं लग पा रहा है, कई प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में सिर्फ मध्यान्ह भोजन खिलाकर बच्चों को छोड़ा जा रहा है, तो कई हाई स्कूलों को सिर्फ एक शिक्षक या फिर भृत्य संचालित कर रहे हैं।

02 point demands वही सभी संगठनों और विभागीय संघ की ओर से अपने अपने कर्मचारियों को हड़ताल में उपस्थित होने की अपील की गई थी, जिसके चलते और आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ बढ़ने की बात कर्मचारियों ने कही। वही द्वितीय दिन आंदोलन में प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी जिसमें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा ,जांजगीर जिला अध्यक्ष नवीन ठाकुर हड़ताल स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों में जोश भरते हुए कहा कि महंगाई भत्ता हमारा मौलिक अधिकार है, लेकिन इस छोटी सी जायज मांग के लिए हमें बड़ा आंदोलन करना पड़ रहा है, जो हमारे इतिहास में पहली बार हो रहा है ।

02 point demands आंदोलन ब्लाक के कर्मचारी अधिकारी पदाधिकारी गण के संयोजक भानुराम गावड़े, तहसीलदार एच आर नायक, खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे , सदस्य जोहर ठाकुर, तरुण देवदास कृष्ण कुमार गंजीर, उदय राम देवांगन, भानु शंकर नागराज, अशोक गोटे ,शंभू राम साहू, सरिता निर्मलकर ,संगीता ठाकुर, कांतेश्वरी त्रेता, रुकमणी साहू प्रेमप्रकाश साहू, धनाराम नागराज, विजय राय ,विशेष कांगे, अजीत कवर, चंद्रहास सिन्हा, लक्ष्मण सिन्हा, मनोज सिन्हा, धर्मेंद्र भुआर्य, देवेंद्र गंगासागर, सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और प्रदेश शिक्षक संघ के सभी शिक्षक शामिल रहे।

Surajpur Police विशेष अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस ने बरामद कर मालिकों को सौंपे 70 मोबाईल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU