West Bengal हजारों की भीड़ के बीच रुद्राक्ष की माला पकड़े हुए साधु पर पड़ा पीएम मोदी की नजर, जानें फिर क्या हुआ

West Bengal

West Bengal रैली के बीच पीएम मोदी की साधु पर पड़ी नजर, कहा- आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हो

West Bengal नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा। वहीं रैली में एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी जब रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनका ध्यान एक साधु पर गया जो हजारों की भीड़ के बीच रुद्राक्ष की माला पकड़े हुए थे।

West Bengal पीएम मोदी मंच से साधु से कहते हैं कि आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हैं। तभी पीएम मोदी साधु के सामने खड़े होकर कैमरामैन से कहते हैं कि वह प्रसाद लेकर मुझे दे दीजिए। वो साधु को कहते हैं कि आप परेशान मत होइए, आपका प्रसाद मुझे मिल जाएगा। प्रधानमंत्री साधु से आगे कहते हैं कि आप काफी देर से हाथ ऊपर कर खड़े हैं, ऐसे में आप थक जाएंगे। इस उम्र में आप इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं यहां से आपको प्रणाम करता हूं।
पीएम मोदी हाथ जोडक़र साधु का अभिवादन करते हैं, जिस पर वह भी हाथ जोडक़र उनको प्रणाम करते हैं। इस पूरे वाकया का वीडियो भी सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इस पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं।

West Bengal हालांकि, यह पहला वाकया नहीं है, जब पीएम मोदी की रैली के दौरान इस तरह का अनोखा नजारा देखने को मिला हो। इसके पहले कर्नाटक के बागलकोट में भी पीएम मोदी की रैली में दिलचस्प नजारा देखने को मिला था। जहां एक बच्ची भीड़ में प्रधानमंत्री की तस्वीर लेकर खड़ी हुई थी।

Former CM Hemant Soren पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को तगड़ा झटका : ईडी की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज

इसके बाद पीएम मोदी एसपीजी कमांडो से बच्ची से तस्वीर लाने के लिए कहते हैं और वह बच्ची से फोटो के पीछे अपना नाम और पता लिखने के लिए भी कहते हैं। मंच से पीएम मोदी सबके सामने बच्ची से वादा भी करते हैं कि वह उसे जरूर चिट्ठी लिखेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU