Surajpur Police विशेष अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस ने बरामद कर मालिकों को सौंपे 70 मोबाईल

Surajpur Police

Surajpur Police विशेष अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस ने बरामद कर मालिकों को सौंपे 70 मोबाईल

Surajpur Police सूरजपुर। जिले से गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। सोमवार 22 अगस्त 2022 को बरामद हुए 70 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपे गए। यह मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए गए थे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Surajpur Police पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए उनका तुरंत ही निराकरण किया जाए।

Surajpur Police जिस पर सर्विलांस में लगाकर गुम मोबाईल को ट्रेस किए गए। मोबाइल बरामद होने पर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किए गए।

Surajpur Police करीब 10 लाख रुपए की कीमत के 70 मोबाइल सुपुर्द किए। जिनमें आवेदक प्रकाश यादव, नेहा मिंज, कृष्णा राजवाड़े, रनमेत सिंह, अर्जुन सिंह, संजय पाल, देवसरन राजवाड़े, अजीत गुप्ता, धर्मजीत सिंह, काजल, इंद्रावती सिरदार, सुरेन्द्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े, आजाद, विजय, मनोज, हृदय, प्रीति साहू, रूपेश सिंह, सुरेश हलदर, जय प्रकाश विश्वकर्मा को उनके गुम हुए मोबाईल दी गई।

Surajpur Police इसके अलावा 49 अन्य लोग जो जिले के विभिन्न क्षेत्र के निवासी है उन्हें संबंधित थाना-चौकी के माध्यम से मोबाईल को सौंपा जाएगा। मोबाइल खोजने में साइबर सेल प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, स्टेनो अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

Surajpur Police लगातार जारी रहेगा अभियान

Surajpur Police पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि गुम मोबाईल खोजबीन के लिए सूरजपुर पुलिस के ब्लाग में मिसिंग मोबाईल फोन की सूचना देने हेतु सुविधा मौजूद है इसके अलावे लिंक https://forms.gle/hYeR5TfNft3yqTet7 पर भी क्लीक कर गुम हुए मोबाईल के बारे में सूचना हम तक पहुंचाई जा सकती है।

Female suicide प्रताड़ित से त्रस्त महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ आग लगाकर की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

Surajpur Police गुम हुए मोबाईल की ऑनलाईन माध्यम से सूचना प्राप्त होने के फौरन बाद बरामद की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी और गुम मोबाईल रिक्वहर होने पर मोबाईल जिसका है उसे वापस किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU