सरकार और सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ तगड़ा अभियान चला रही है. कई बड़े नक्सल लीडर्स ने सरेंडर कर दिया है तो कई नेता मारे गए हैं. अब सरकार के निशाने पर उनके टाप नेता बारसे देवा और माड़वी हिड़मा है.
सरकार के नक्सल विरोधी अभियान के बीच सुकमा जिले से एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा की माताएं अपने बेटों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही हैं। दोनों माताएं कैमरे के सामने रोते हुए कह रही हैं —
“बेटा, अब लौट आओ… मां घर बुला रही है।”
हिड़मा की मां की गुहार — “बेटा वापस आ जा, अब जंगल छोड़ दे”
नक्सली कमांडर हिड़मा की मां माड़वी पुंजी ने भावुक अपील करते हुए कहा —
“उसको लौट आने कह रही हूं, लेकिन वह नहीं आ रहा है। अब मैं कैसे करूं? अगर आसपास होता तो इस जंगल में ढूंढने भी जाती। क्या कहूं बेटा, वापस आजा। यहां मेहनत करोगे, कमाई करोगे और चैन से रहोगे।”
पुंजी ने कहा कि वह अब बूढ़ी हो गई हैं और चाहती हैं कि उनका बेटा हिंसा छोड़कर घर लौट आए।
देवा की मां बोलीं — “घर में नांगर-कूली करने वाला कोई नहीं रहा”
वहीं बारसे देवा की मां बारसे सिंगे ने भी अपने बेटे से घर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा —
“घर पर ही रहकर मेहनत कर लेंगे बेटा। मैंने उसे कहा था मत जाओ, लेकिन वह फिर भी चला गया। घर में नांगर-कूली करने वाला कोई नहीं है। अगर लौट आए, सरेंडर कर ले और यहीं रहकर कमाई करे तो यही बेहतर रहेगा। मैं कई बार कह चुकी हूं, घर आ जाओ बेटा। अगर पास में कहीं होता, तो खुद ढूंढने भी जाती, लेकिन अब कहां खोजूं?”