Election Commission उपचुनाव में जिले का मुद्दा अहम, सरकार बनने के 4 साल बाद भी स्व. मण्डावी की घोषणा अधूरी

Election Commission

Election Commission उपचुनाव में जिले का मुद्दा अहम

Election Commission भानुप्रतापपुर। निर्वाचन आयोग के द्वारा भानुप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मतदान 5 दिसम्बर को होगा एवं परिणाम 8 दिसम्बर को जारी किए जाएंगे। प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद अब तक चार उप चुनाव भी सम्पन्न हो चुके है। इन सभी उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, वही भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश सरकार अपनी जीत के लिए कोई कसर नही छोड़ेगी। उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां प्रारंभ हो गई है वही भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल भी अपनी जीत को लेकर चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।

Election Commission बहरहाल अगले वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव भी होने है। उस नजरिये से यह उपचुनाव जीतना प्रदेश सरकार के लिए सेमीफायनल के रूप में देखा जा रहा है, सरकार इसे हर हाल पर जीतना चाहेगी।

Election Commission ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक स्व. मनोज सिंह मंडावी के द्वारा आम जनता के समक्ष घोषणा की गयी थी कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो भानुप्रतापपुर को जिला बनाये जाएगा। लेकिन आज चार वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी इस घोषणा पर अमल नहीं हो सका है।

Election Commission  मण्डावी जी के चले जाने के बाद क्षेत्रवासियों के लिए भानुप्रतापपुर को जिला बनते देखने का सपना पूरा होगा या नही यह देखने वाली बात होगी। विगत कई वर्षों से भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग लगातार की जा रही है। 15 वर्षो तक भाजपा की सरकार रही व विगत 4 वर्षों से कांग्रेस सरकार में भी यह सपना अधूरा ही रहा। उपचुनाव के चलते अब भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की कवायद भी तेज हो चुकी है।

Election Commissionसभी राजनीतिक दलों से यहाँ के लोगों की पहली मांग है कि भानुप्रतापपुर को जिला बनाया जाए जिसके बाद यहाँ पर चहुँमुखी विकास देखने को मिलेगा।

भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप चुनाव को लेकर आम जनता के बीच एक बार फिर उम्मीद बनी है, क्योंकि इसके पूर्व भी खैरागढ़ व मरवाही उप चुनाव में कांग्रेस की जीत पर प्रदेश सरकार ने खैरागढ़ व मरवाही को जिला बनाने की घोषणा की थी। भानुप्रतापपुर उप चुनाव पर क्या भूपेश सरकार भानुप्रतापपुर को जिला बनाने घोषणा करेगी या फिर मण्डावी जी का यह सपना, सपना ही रह जाएगा यह इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU