BJP on the issue of reservation आरक्षण में मुददे पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा करेगी प्रदर्शन

BJP on the issue of reservation

BJP on the issue of reservation नगरी सिहावा रोड के बनरौद में करेगी चक्काजाम

BJP on the issue of reservation धमतरी-आरक्षण के मुददे को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रांतीय अहवान पर जिला भाजपा कार्यालय में जनजाति मोर्चा की अहम बैठक हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार,जनजाति मोर्चा के जिला प्रभारी गिरधर ठाकुर,प्रदेश मंत्री खूबलाल ध्रुव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हीरामन ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम की उपस्थिति में जनजाति मोर्चा की बैठक संपन्न हुई।

https://jandhara24.com/news/121262/raipur-breaking-lawyer-killed-wife-and-mother-in-law-by-hitting-a-rod/

BJP on the issue of reservation बैठक में आगामी 9 नवम्बर किए जाने वाले प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि आरक्षण की मांग लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन नगरी सिहावा रोड स्थित नगरी ब्लाॅक के बनरौद में चक्काजाम किया जाएगा।

BJP on the issue of reservation इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही आदिवासियों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया,लेकिन कभी भला नही किया। कांग्रेस राज में सिर्फ आदिवासियों को शोषण किया गया। प्रदेश मंत्री खूबलाल ध्रुव ने कहा कि रमन सरकार में समाज के भावनाओं को समझते हुए 32 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा कई योजनाएं आदिवासी क्षेत्रों में संचालित किया गया,जिससे आदिवासी आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हुए।

जिला प्रभारी गिरधर ठाकुर ने कहा कि आज आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकार पर राज्य सरकार कुठराघात कर रही है ऐसे सरकार को आने वाले समय में आदिवासी सबक सिखाएगी। जिलाध्यक्ष महेन्द्र ने बताया कि आरक्षण 20 प्रतिशत किए जाने से आदिवासी वर्ग उद्वेलित है जिसको लेकर जनजाति मोर्चा व्दारा पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत जिले में बनरौद के नगरी माड़मसिल्ली को चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।

Chaturdashi चतुर्दशी को तुर्री धाम में गंगा आरती व शिव जी की भव्य आरती व पूजन का आयोजन

 

जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधियों और सगाजनों को इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। बैठक में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा कुकरेल मंडल की अध्यक्ष ईश्वरी नेताम,पार्षद श्यामलाल नेताम,पार्षद रितेश नेताम,सुभाष ध्रुव,दिग्विजय सिंह ध्रुव,रामेश्वर मरकाम,नागेन्द्र बोर्झा,शशिकांत ध्रुव,लोकेश्वर नेताम सहित बड़ी संख्या में जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU