Sakti POCSO Act पॉक्सो एक्ट के तहत बलात्कार के आरोपी पर मामला दर्ज

Sakti POCSO Act

Sakti POCSO Act पॉक्सो एक्ट के तहत बलात्कार के आरोपी पर मामला दर्ज

Sakti POCSO Act सक्ती ! हसौद अपराध पॉक्सो एक्ट बलात्कार करने एवं पीडिता को भगा ले जाने में सहयोग करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार थाना क्षेत्रांतर्गत नाबालिक पीडिता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी। दोपहर संजू साहू साकिन कारी थाना कसडोल ने पीड़िता के घर आकर मैं तुमसे प्यार करता हूँ तुमसे शादी करूंगा बोलकर जबरन हाथ बाह को पकड़कर जबरन बलात्कार किया है !

Sakti POCSO Act उसके बाद दिनांक 15.09.2022 को सुबह अपने घर में थी उसी समय आरोपी संजू साहू के दोस्त यशवंत साहू मनोज साहू दोनो संजू साहू के मो ० सा ० के बीच में बैठाकर अपने साथ परसदा चौक ले गया वहां पर संजू साहू एवं उसका दोस्त विनोद खड़े थे और संजू साहू मुझसे बोला कि तु मुझे साथ शादी नहीं करेगी तो मैं जहर खा लूंगा बोलकर मुझे अपने मो 0 सा 0 में बैठाकर शिवरीनारायण ले गया !

Sakti POCSO Act उसके बाद मुझसे शादी करूंगा कहकर मुझे डोगरगढ़ ले गया वहां भी जबरन मेरे साथ बलात्कार किया है और इस काम में यशवंत साहू , मनोज साहू विनोद साहू साकिनान कारी थाना कसडोल ने सहायता किये है कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 139 / 2022376.376 डी . 366.34 भादवि 04.06 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।

Sakti POCSO Act  पूर्व में प्रकरण के आरोपी 01 संजू साहू पिता रामाधार साहू उम्र 22 साल 02 यशवंत साहू पिता स्व ० महेन्द्र साहू उम्र 20 साल 03 मनोज कुमार साहू पिता स्व ० महेन्द्र साहू उम्र 22 साल साकिनान कारी कसडोल चौकी लवन जिला बलौदाबाजार ( छ.ग. ) को दिनांक 30.09.2022 को गिर 0 कर रिमाण्ड पर भेजा गया है । तथा प्रकरण के फरार आरोपी विनोद साहू घटना घटित कर लगातार फरार था ।

Sakti POCSO Act  जिसे पुलिस अधीक्षक एम ० आर ० अहिरे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह ( रा.पु.से ) एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) चन्द्रपुर / डभरा बी.एस. खुण्टिया द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी विनोद साहू का त्वरित गिरफ्तारी करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी विनोद साहू उर्फ विवेक साहू पिता बालकराम साहू उम्र 22 साल साकिन कारी थाना कसडोल चौकी लवन जिला बलौदाबाजार ( छ.ग. ) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकर करने व घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल को पेश करने पर जप्त किया गया ।

Sakti POCSO Act  आरोपी को आज दिनांक 05.11.2022 को गिर 0 कर रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल , आर ० घनश्याम पाण्डे , जयपाल कंवर , मिरीश साहू का विशेष योगदान रहा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU