Earning From Youtube : अब सिर्फ इतने सब्सक्राइबर्स होते ही, शुरू हो जाएगी यू ट्यूब पर कमाई

Earning From Youtube : अब सिर्फ इतने सब्सक्राइबर्स होते ही, शुरू हो जाएगी यू ट्यूब परकमाई

Earning From Youtube : अब सिर्फ इतने सब्सक्राइबर्स होते ही, शुरू हो जाएगी यू ट्यूब पर कमाई

Earning From Youtube : यू ट्यूब पर वीडियो बनाने वाले बनाने वालो के लिए अच्छी खबर अब 500 सब्सक्राइबर्स होने पर भी होगी कमाई। अब आप सोच रहे होंगे की भला वो कैसे? वो ऐसे कि यूट्यूब ने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स के लिए कमाई के एक नया जरिया निकाला है।

Earning From Youtube : अब सिर्फ इतने सब्सक्राइबर्स होते ही, शुरू हो जाएगी यू ट्यूब परकमाई
Earning From Youtube : अब सिर्फ इतने सब्सक्राइबर्स होते ही, शुरू हो जाएगी यू ट्यूब परकमाई

https://jandhara24.com/news/163411/interstate-accused-of-fraud-of-crores-of-jewelery-arrested-know-how-raipur-police-did-wonders/

Earning From Youtube : दुनिया में ऐसे बहुत से कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब पर अपने वीडियोज के जरिए कमाई करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास जरूरी सब्सक्राइबर्स नहीं है।

बता दें कि अब 500 सब्सक्राइबर वाले चैनल्स को भी मॉनिटाइज किया जा सकेगा, जबकि पहले मिनिमम सब्सक्राइबर काउंट 1000 होना अनिवार्य था। यानी कि कम सब्सक्राइबर्स होने का मतलब यह नहीं कि क्रिएटर्स कमाई नहीं कर सकते।

नए बदलावों के साथ यूट्यूब की कोशिश छोटे और नए क्रिएटर्स को मौका देने की है। कंपनी ने बताया है कि यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए अब मौजूदा लिमिट और शर्तों में बदलाव किया जा रहा है। कंटेंट मॉनिटाइज करने के लिए अब तक जो मिनिमम सब्सक्राइबर और वॉचटाइम लिमिट थी,

उसे घटा दिया गया है। अब तक चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉचटाइम होने की लिमिट तय की गई थी।

नई पॉलिसी में साफ किया गया है कि, पहले जहां क्रिएटर्स को कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स की जरूरत पड़ती थी, अब यह लिमिट घटाकर 500 कर दी गई है।

यानी कि पहले के मुकाबले आधे सब्सक्राइबर्स होने पर ही कमाई शुरू की जा सकेगी। इसके अलावा पहले चैनल पर कम से कम 4000 घंटे का वॉचटाइम होना अनिवार्य था, जो लिमिट अब घटाकर 3000 घंटे कर दी गई है।

Ambikapur News : पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने एवं आमनागरिकों की समस्याओ का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से चलित थाना का आयोजन।

शॉर्ट वीडियो व्यूज के लिए पहले 10 मिलियन की लिमिट तय की गई थी, जिसमें नई पॉलिसी के साथ बदलाव हुआ है। अब शॉर्ट वीडियोज पर 3 मिलियन (30 लाख) व्यूज होने पर क्रिएटर्स मॉनिटाइजेशन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। ये बदलाव शुरू में चुनिंदा मार्केट्स में लागू किए जाएंगे, जिनमें अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ताइवान और साउथ कोरिया शामिल हैं।

यूट्यूब पर चैनल बनाते ही तुरंत कमाई का विकल्प नहीं मिलता और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ता है। इसके लिए अभी 1000 सब्सक्राइबर्स, 4000 घंटे वॉचटाइम या 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज की जो शर्तें हैं,

Earning From Youtube : अब सिर्फ इतने सब्सक्राइबर्स होते ही, शुरू हो जाएगी यू ट्यूब परकमाई
Earning From Youtube : अब सिर्फ इतने सब्सक्राइबर्स होते ही, शुरू हो जाएगी यू ट्यूब परकमाई

उन्हें पूरा करने में कई क्रिएटर्स को सालभर या इससे ज्यादा का वक्त लग जाता है। इनमें बदलाव का मतलब है कि क्रिएटर्स पहले ही कमाई शुरू कर सकेंगे और बाद में अपना सब्सक्राइबर बेस बढ़ा पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU