:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर में पैसा कमाने के पीछे लोग पागल हो गए हैं इसके चलते गलत सही कार्यों वो अंजामों की फिक्र किए बिना अधिकांश लोग दौड़ में शामिल हैं । अभी तक सामान्य लोगों की ही इसमें संलिप्तता की जानकारी आती थी पर जब इस व्यवसाय में नोटरी वी अधिवक्ता जैसे बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी शामिल हों जाए तो यह चिंता का विषय हो जाता है । ऐसा ही एक प्रकरण कालेज में पढ़ने वाले एक छात्र द्वारा शपथ पत्र को भरे बिना एक नोटरी द्वारा नोटरी कर दिया गया ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रतिभा कालेज सरायपाली में अध्ययनरत एक छात्र को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त किए जाने हेतु शपथ पत्र नोटरी के माध्यम से कराया जाकर प्रस्तुत किया जाना था । छात्र द्वारा फार्म में फोटो ही लगाया गया था । इसे भरा नहीं गया था ।

यह खाली फार्म की जानकारी देते हुवे वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद रोहित प्रधान ने बताया कि यह नोटरीकर्ता की घोर लापरवाही व अनियमितता है । साथ ही शपथकर्ताओं छात्र छात्राओं वी आम नागरिकों के हितों के खिलाफ है । बगैर फार्म को भरे इस तरह नोटरी द्वारा संपूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण करना यहां तक गवाही के नाम व हस्ताक्षर भी करवा लेना यह उचित नहीं है ।
नोटरी का यह कृत्य सिर्फ पैसा कमाना दिखाता है । चाहे शपथ कर्ता द्वारा फार्म अधूरा है या पूरा उससे कोई मतलब नहीं । पार्षद रोहित प्रधान ने प्रशासन को इसे संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है । ताकि भविष्य में इस तरह के किसी प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो सके व साथ ही लापरवाही व पैसा ही कमाने के मानसिकता से बाहर आकर वैधानिक कार्य किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया जाना चाहिए।