Dhan kharidi- मोहतरा धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी शुरू

कसडोल। छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी प्रक्रिया की शुरूआत हो रही है। इसी तारतम्य में आज धान उपार्जन केन्द्र कसडोल (मोहतरा) में आज सहकारी समिति मर्यादित कसडोल में मुख्य अतिथि नंदकुमार धीवर व गणेश शंकर साहू जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो के आतिथ्य में विधिवत पूजा अर्चना करके धान खरीदी का उद्घाटन किया गया।
अन्नदाता किसान हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार तत्पर है। बता दें कि इस बार 100 प्रतिशत ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उक्त कार्यक्रम में नन्द कुमार धीवर , गणेश शंकर साहू जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो, प्रदीप मिश्रा पार्षद नपं कसडोल, रविकांत बंजारे , धनंजय साहू , डी.के.भारद्वाज सहकारिता विस्तार अधिकारी, बी.एल.साहू जी ब्रांच मैनेजर, आर के शर्मा सुपरवाइजर, विवेक पटेल तहसीलदार कसडोल, ऋषिकेश मिश्रा पटवारी, समिति के कर्मचारीगण और किसान उपस्थित रहे।

Related News