Dhamtari news today : कलयुगी माँ ने कर दी अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या

Dhamtari news today

Dhamtari news today  कलयुगी माँ ने कर दी अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या

Dhamtari news today  धमतरी / हरीश कुमार बंजारे पिता स्व० आशा राम बंजारे उम्र 24 वर्ष साकिन बगौद का मौखिक रिपोर्ट दर्ज किया गया की उनके नवजात शिशु बालक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आज रात्रि करीबन 02.00 बजे घर से उठाकर ले जाकर गांव के डोगिया तालाब के पानी में फेंकने से मृत्यु होने की सूचना पर मर्ग इंटीमेंशन लेकर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/149362/kondagaon-chhattisgarh/

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नवजात बच्चे के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे।
Dhamtari news today   जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मर्ग जांच दौरान शव पंचनामा, घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, गवाहों व पंचानों का कथन, पी०एम० रिपोर्ट पर नवजात शिशु को पानी में फेंक कर हत्या करना पाये जाने पर नवजात शिशु के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर नवजात शिशु की मां दिनेश्वरी बंजारे द्वारा नवजात शिशु की हत्या करने के लिये तालाब के पानी में फेंकना स्वीकार किया गया।

Collector : कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा का छाल क्षेत्र दौरा कार्यक्रम संपन्न

पी०एम० रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा नवजात शिशु की मृत्यु पानी में डूबने से हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख भी किया गया है।
मर्ग कo 36 / 23 धारा 174 दप्रस0 की जांच पर आरोपियां दिनेश्वरी बंजारे के विरूद्ध धारा 302 भादवि०पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मेमारण्डम कथन में आरोपियां दिनेश्वरी बंजारे द्वारा बताया गया कि शारीरिक कमजोरी के कारण दोबारा गर्भवती होने से बच्चे को जन्म नही देना चाहती थी !

परिवार वालो के दबाव में दूसरी संतान को दिनांक 20.03.23 को जन्म देना एवं दोनो बालकों के पालन पोषण में परेशानी होने के कारण नवजात शिशु को हत्या करने के लियेज तालाब पानी में फेंकना समक्ष गवाहन बताई है। आरोपियां-: दिनेश्वरी बंजारे पति हरीश कुमार बंजारे उम्र 23 वर्ष साकिन बगौद थाना कुरूद जिला धमतरी के विरूद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने पर विधिवत आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU