Dantewada News Today : सचिवों की मांगें जल्द पूरी करे सरकार – मुड़ामी,देखिये Video

Dantewada News Today :

Dantewada News Today  सचिवों की हड़ताल से जनता के कार्य हो रहे प्रभावित

Dantewada News Today दंतेवाड़ा । प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पंचायत सचिव की एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।

अब पिछले पंद्रह दिनों से जारी हड़ताल को विपक्ष का साथ भी मिलने लगा है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/149362/kondagaon-chhattisgarh/

Dantewada News Today  इसी कड़ी में कुआकोंडा जनपद में चल रहे हड़ताल को समर्थन देने भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ पहुंचे।

उन्होंने हड़तालियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारें जो भी योजनाएं बनाती हैं उन्हें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम सचिव ही करते हैं,सचिवों के हड़ताल में चले जाने से पंचायतों के कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हैं।

सिर्फ दंतेवाड़ा जिला ही नहीं प्रदेश के सभी सचिव जनपद पंचायत के सामने पंडाल लगाकर हड़ताल में बैठे हुए हैं,इससे प्रदेश के 11644 पंचायत कार्यालय में ताला लटक रहा है।

इसे भी पढ़े :Dhamtari news today : कलयुगी माँ ने कर दी अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या

Dantewada News Today उन्होंने कहा कि,चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में सचिवों का शासकीयकरण करने का वादा किया गया था जो आज तक पूरा नहीं किया गया।

केंद्र शासन व राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर पंचायत सचिव ही कर रहे हैं। फिर भी उन्हें शासकीयकरण का लाभ नहीं मिल रहा है।जो कि दुखद है।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सचिवों की लगातार उपेक्षा की गई। जिससे सचिव संघ में शासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।शासन द्वारा सचिवों से सभी विभागों का कार्य लिया जाता है। इसके बावजूद सचिवों की अनदेखी की जा रही है।यह चिंताजक बात है।

उन्होंने कहा कि जब तक शासन द्वारा सचिवों का शासकीय करण नहीं किया जाता तब तक यह हड़ताल लगातार जारी रहनी चाहिए,भाजपा का एक एक कार्यकर्ता सड़क से सदन तक सचिवों का साथ देगा।जब तक अंधी बहरी सरकार जाग न जाए।

इस दौरान शासन की कुंभकरण निद्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही वक्ताओं द्वारा शासन के असंवेदनशील रवैये की आलोचना भी की गई।

इस इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कुआकोंडा सोमडू कोर्राम ,भाजपा उपाध्यक्ष सत्यजीत चौहान ,जनपद सदस्य भीमा कावासी, मंगल बघेल ,बलबीर, राजू , कुआकोंडा सरपंच लच्छू, पांडू मरकाम, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU