Collector : कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा का छाल क्षेत्र दौरा कार्यक्रम संपन्न

Collector :

अनीता गर्ग

 

Collector सरपंच पर कलेक्टर साहब ने दिखाई नाराजगी 

 

Collector धर्मजयगढ़ !   29 मार्च को कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एवं जिला पंचायत सीओ अविनाश मिश्रा सहित छाल क्षेत्र का दौरा रहा दौरा दरमियान चंद्रशेखरपुर बाजार पारा आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण कर तरेकेला जल जीवन मिशन निरीक्षण कर हाटी उप स्वास्थ्य केंद्र कन्या छात्रावास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वन विभाग गौठान नरवा निरीक्षण पोड़ीछाल अमृत सरोवर निरीक्षण कर एस ई सी एल रेस्ट हाउस में लंच ले पुनः सिदार पारा स्कूल छाल मरम्मत छाल उचित मूल्य दुकान निरीक्षण तहसील न्यायालय छाल का निरीक्षण तथा प्रस्तावित तहसील भवन का जगह निरीक्षण कर रायगढ़ के लिए प्रस्थान किए।

निरीक्षण दौरान हाटी कन्या शाला छात्रावास में अधीक्षिका की मांग की गई वर्तमान में जो अध्यक्ष का है वह हाटी छात्रावास और पुरूंगा के प्रभार में है जो दोनों जगह एक समय में नहीं संभाल पाती ।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/149362/kondagaon-chhattisgarh/

Collector इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा शिक्षा विकास खंड अधिकारी सारथी व्यवस्था करवाने का तत्काल निर्देश दिया और पूरे स्कूल छात्रावास में घूम घूम कर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उपस्थित ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं कलेक्टर के सामने रखी। कुछ ग्रामीणों ने मौखिक ग्राम पंचायत सरपंच श्यामसुंदर राठिया की शिकायत भी की जिसे सुन सरपंच पर कलेक्टर साहब ने अपनी नाराजगी दिखाई ।

इसे भी पढ़े :Dhamtari : रंगे हाथ पकड़ाया 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी 

Collector वहीं जिले में चल रहे उचित मूल्य दुकानों द्वारा बंदरबांट की शिकायत पर छाल उचित मूल्य दुकान का जायजा भी लिया। इस दौरान एसडीएम डीगेश पटेल , डीएफओ अभिषेक जोगावत, छाल तहसीलदार उमेश्वर बाज, छाल वन परीक्षेत्र अधिकारी मुनेश्वर मर्सकोले ,बी ए ओ सारथी, जनपद पंचायत सीईओ कछवाहा पीडब्ल्यूडी एसडीओ, छाल थाना उपनिरीक्षक प्रभारी डहरिया व अन्य ब्लॉक एवं क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU