Dhamtari : रंगे हाथ पकड़ाया 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी

Dhamtari

Dhamtari : अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान

 

Dhamtari धमतरी / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/149362/kondagaon-chhattisgarh/
Dhamtari जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत दिनांक 28.03.2023 को थाना सिहावा पुलिस द्वारा ग्राम बेलरगांव आवासपारा निवासी समारू राम पिता मानसिंग उम्र 45 वर्ष जो अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर अपने पास रखकर बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

Jagdalpur : 7 बटुकों का उपनयन संस्कार, महासभा के बाद निकाली जायेगी श्रीरामनवमी की विशाल शोभायात्रा – ईश्वर खंभारी

Dhamtari जिसके पास से 20-20 लीटर वाली दो जरीकेन में 15-15 लीटर कुल 30 लीटर महुआ शराब किमती 4500/- रूपये एंव बिकी रकम 1200/- रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 30 लीटर अवैध महुआ शराब एंव बिकी रकम 1200/- रू० को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से दिनांक 28.03.23 को आरोपी समारू राम को विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिहावा अपराध क्रमांक 51/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर आज दिनांक 29.03.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।

उक्त सफलता में प्रआर० दीनू मारकंडे, आर० सुरेन्द्र डड़सेना, हरिशंकर सिन्हा, मआर० हेमलता मरकाम, का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU