Dantewada News Today : लोन वर्राटू अभियान, शासन की आत्मसमपर्ण एवं पुर्नवास नीति के इनाम राशि का वितरण, देखिये VIDEO

Dantewada News Today :

Dantewada News Today माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू अभियान में शामिल

 

Dantewada News Today दंतेवाड़ा !   छ०ग० शासन की आत्म समर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एवं माओवादियों की खोखली विचारधारा छोड़कर कई माओवादी संगठन छोड़कर लोन वर्राटू अभियान के तहत समाज की मुख्यधारा में शामिल हुये। आत्मसमपर्ण पश्चात् मिलने वाली सुविधा, शासन – प्रशासन की योजना का लाभ ले रहे हैं। इन्हें शासन द्वारा आत्मसमपर्ण पश्चात् पद अनुरूप ईनाम राशि देने का प्रावधान है।

Dantewada News Today Update : राज्य अनुसूचित जाति आयोग के. पी. खाण्डे द्वारा विभागों की ली गई समीक्षा बैठक 

इसी कड़ी में आज जिला दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक, गौरव राय द्वारा ईनाम राशि का चेक प्रदाय किया गया। आत्मसमपर्ण पश्चात् मिलने वाले लाभ को जल्द से जल्द दिलाने हेतु जिला पुलिस दन्तेवाड़ा लगातार प्रयासरत है साथ ही पुलिस अधीक्षक, गौरव राय द्वारा संगठन में कार्य कर रहे नक्सलियों से अपील की है कि नक्सली संगठन छोड़कर शासन की मुख्यधारा से जुड़कर शासन-प्रशासन की योजनाओं का लाभ लें।

प्रदान किया गया चेक

05 लाख का ईनामी 02 -10 लाख
03 लाख का ईनामी 04 -12 लाख
01 लाख का ईनामी 01 – 01लाख
10 हजार प्रोत्सहन राशि 01-10 हजार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU