Breaking update : विकलांग फिरतीन यादव ने की शासन प्रशासन से बैटरी चलित ट्राईसिकल की मांग

Breaking update :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Breaking update : दोनो पैरों से विकलांग फिरतीन यादव ने की  शासन प्रशासन से बैटरी चलित ट्राईसिकल की मांग

 

Breaking update : कसडोल  / बलौदाबाजार !  जिला से 25 किमी दूर पर बसे ग्राम पंचायत चिचिरदा में अपने दोनो पैरो से विकलांग 50 वर्षीय फिरतीन यादव अपने हाथों को ताकत बनाकर चलने पर मजबूर है।

शासन-प्रशासन की योजना के अन्तर्गत एक हाथ साईकिल एवं एक बैटरी चलित ट्राईसिकल का लाभ मिल चुका है। लेकिन समय के साथ-साथ दोनो ( हाथ व बैटरी चलित ट्राईसिकल ) जर्जर होकर खराब हो गए है।

Breaking update : वर्तमान में बैटरी चलित ट्राइसिकल नहीं होने की वजह से दोनो पैरों से विकलांग महिला फिरतीन यादव को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दिव्यांग होने के चलते अपने दोनो हाथों में चप्पल का सहारा लेकर कीचड़ भरे मार्ग पर चलने को मजबूूर हो गई है।

दिव्यांग फिरतीन ने इस संवाददाता को बताया कि उसे पहले हाथ से चलाने वाला ट्राईसिकल मिला था जो पूरी तरह से खराब हो गया है। चलने लायक नहीं बचा है। दूसरी बार बैटरी चलित ट्राईसिकल मिला था वो भी समय के हिसाब से खराब पड़ा हुआ है। उसे शासन की योजना के तहत 35 किलो चावल और पेंशन मिलता है।

Breaking update : उन्होंने बताया कि उनका जीवन बहुत ही संघर्ष भरा है। वह दो चप्पलों को अपने दोनो हाथों पर रखकर हाथ के सहारे चलने पर मजबूर हो गई हैं । वर्तमान में उनकी जिन्दगी नर्क के समान हो गई है। कहीं कुछ काम के लिए जरूरत होने पर कीचड़ भरे मार्ग से होकर जाना पड़ता है। उनका कहना है कि शासन की योजना के तहत उसे एक बार और बैटरी चलित ट्राईसिकल मिल जाये तो उसको दैनिक जीवन जीने में आसानी होगी।

Dantewada News Today : लोन वर्राटू“ अभियान, शासन की आत्मसमपर्ण एवं पुर्नवास नीति के इनाम राशि का वितरण, देखिये VIDEO

शासन की योजना के तहत फिरतीन यादव को 35 किलो चावल तथा पेंशन मिलता है। उसके पास ट्राईसिकल था। शायद वह खराब हो गया होगा। उसको पुनः ट्राईसिकल का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU