Dantewada News Today : समाज के हित में नहीं है समाज के मुखिया द्वारा राजनीति पार्टी से टिकट मांगना

Dantewada News Today :

Dantewada News Today समाज के हित में नहीं है समाज के मुखिया द्वारा राजनीति पार्टी से टिकट मांगना

 

Dantewada News Today दंतेवाड़ा !  सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय पंत ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि समाज का मुखिया राजनीति पार्टियों का नेताओं से बड़ा होता है। राजनेता जनता का सेवक है प्रशासनिक अधिकारी जनता का नौकर है मालिक नहीं। किसान जनता ही देश का मालिक हैं किसान जनता का मुखिया राजनीति पार्टियों से टिकट की मांग करना समझ से परे है।

समस्त समाज किसान जनता का मुखिया चाहे तो जनता द्वारा चुने गए राजनेताओं से समस्त समाज हित में हर काम करवाया जा सकता है।जल जमीन जंगल खनिजों को सुरक्षित करवाया जा सकता हैं समाज के द्वारा बेश कीमती बोट देकर चुने गए नेता अगर राजनीति पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं के आगे घुटने टेक रहे हैं ऐसे राजनेताओं को सबक सिखाने वाले होते हैं।

लोकतंत्र में जनता ही मालिक है तो मलिक का मुखिया के सामने राजनेता कहां लगते हैं। राजनीति पार्टियों का राजनेताओं को एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भूल वश मालिक मान लिया जाने के कारण समस्त समाज किसान जनता को भूकतना पड़ रहा है।

पंडेवार में निवासरत किसान जनता का उपजाऊ भूमियों को अपने आप को मलिक मानने वाले के द्वारा सुनियोजित षडयंत्र रच कर बेश कीमती भूमि को कौड़ियों के दामों में खरीद कर लाखों में बेचा गया हैं बाहरी पूंजी पत्तियां को इस गोरख धंधा में राजनीति पार्टी का राजनेताओं का बड़ी भूमिका है ऐसा जानकारी प्राप्त हो रहा है?

Vishwa Hindu Parishad : विहिप बजरंगदल ने युवाओं को जागरूक करने निकाली शौर्य जागरण यात्रा 

जनता द्वारा चुने गए राजनेता खुद के अपने समाजों के साथ अन्याय करने लग जाए तो किसान जनता किस पर भरोसा करे। पांचवी अनुसूची पेसा कानून लगे जिला में राजनीति पार्टी से तालुक रखने वाले एवं जमीन दलालों के द्वारा सीधे-साधे भोले भाले ग्रामीणों का उपजाऊ भूमि को गैर आदिवासी पूंजी पत्तियां के हवाले करना पेसा कानून विरोधी होना दर्शाता है।भारतीय किसान यूनियन आने वाला समय में जल जंगल जमीन समाज का गद्दारों के खिलाफ जन आंदोलन करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU