Dantewada News Today Update : राज्य अनुसूचित जाति आयोग के. पी. खाण्डे द्वारा विभागों की ली गई समीक्षा बैठक 

Dantewada News Today Update :

Dantewada News Today Update अनुसूचित वर्गों से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्यवाही करें अधिकारी- खाण्डे 

शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाएं |

Dantewada News Today Update दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के. पी. खाण्डे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागीय कार्यालयों में अजा वर्ग अधिकारी-कर्मचारियों के साथ होने वाले प्रताड़ना के प्रकरण पर जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा इस वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी को समझाइश, चेतावनी और फिर कार्यवाही की प्रक्रिया का प्रावधान हेतु निर्देशित किया गया है।

Dantewada News Today Update अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खाण्डे ने बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग एक संवैधानिक संस्था है। इस वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ ही इस वर्ग के साथ होने अन्याय पर अंकुश लगाना और पीड़ितों को न्याय दिलाना आयोग की प्राथमिकताओं में है। आयोग विशेष न्यायालय के रूप में कार्य करती है और आयोग की अनुशंसा को मानने की बाध्यता है। उन्होंने सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य शासन द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ पात्र और जरूरतमंद हितग्राहियों को अवश्य प्रदान की जाए।

आयोग के अध्यक्ष ने अजाक पुलिस थाना में निर्धारित पदों पर पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना और पीड़ित पक्ष द्वारा कार्यवाही हेतु दिए जाने वाले शिकायत पत्र के आधार पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले में अनुसूचित वर्ग हेतु संचालित छात्रावास, आश्रमों तथा वहां रहने वाले बच्चों की संख्या की जानकारी लेते हुए योजनाओं का लाभ नियमानुसार उपलब्ध कराने को कहा। बैठक के दौरान खाण्डे ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की जितनी भी योजनाएं है उसका लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिए और लगातार इसके मॉनिटरिंग भी होती रहनी चाहिए।

kasdol news today update : लगातार 3 दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन हो गया अस्त व्यस्त, खेतों और गलियों में लबालब पानी

बैठक में सचिव राज्य अनुसूचित आयोग बी.एल बंजारे, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित आयोग के प्रतिनिधि, विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU