Dantewada latest news : अंदुरुनी इलाकों तक पहुंचना अब भी चुनौती : पाहुरनार-चेरपाल मार्ग बदहाल,अनेक निर्माण धीमी गति पर 

Dantewada latest news :

Dantewada latest news चेरपाल कन्या आश्रम वर्तमान में बारसूर में संचालित है वापसी की प्रतीक्षा में ग्रामीण 

 

 

Dantewada latest news दंतेवाड़ा ! जिले के नदीपार ग्रामों को जोड़ने यद्यपि पुलिया का लोकार्पण पिछले वर्ष ही कर दिया गया था लेकिन अंदुरुनी इलाकों तक पहुंचना अब भी चुनौती बना हुआ है ।बताना जरूरी है बीजापुर-दंतेवाड़ा के सरहद पर बसे इन ग्रामों में आश्रम-स्कूल सहित तमाम घर हैं ।

वर्तमान में चेरपाल में 100 सीटर कन्या आश्रम भवन निर्माणाधीन है ।बरसात के कारण बड़ी वाहनों का पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा है लिहाजा मटेरियल पहुचाने में दिक्कत के कारण भी काम रुक रुक कर किया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्य की गति धीमी होने की चर्चा भी है ।चेरपाल कन्या आश्रम वर्तमान में बारसूर में संचालित है जहां 50 सीटर भवन में दुगुने बच्चे रखे गए हैं ।आदिवासी विकास विभाग के एजेंसी में हो रहे इस निर्माण का इंतजार ग्रामवासियों को है ।

 

 

Bhatapara News Today : संकट में हाथ ठेला , बाइक और ई- ठेले से मिल रही कड़ी चुनौती

दूसरी ओर निर्माण में लगे श्रमिकों को नियमित काम मिलने में रुकावट आ रही है ।ग्रामवासियों ने उम्मीद की है कि इस निर्माण कार्य को लगातार जारी रख जल्द पूरा कराया जाय ताकि ग्राम का कन्या आश्रम जल्द वापस स्थापित हो सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU