Dantewada latest news विधायक देवती कर्मा ने किया नवीन धान खरीदी केंद्र लेम्प्स केशापुर का शुभारंभ

Dantewada latest news

Dantewada latest news विधायक देवती कर्मा ने किया नवीन धान खरीदी केंद्र लेम्प्स केशापुर का शुभारंभ

Dantewada latest news दंतेवाड़ा। जिले के नवीन धान खरीदी केन्द्र लेम्प्स केशापुर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, औषधि पादप बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री छबिन्द्र कर्मा के द्वारा किया गया।

Dantewada latest news उक्त अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं जिले के खाद्य अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थायें, जिला विपणन अधिकारी तथा क्षेत्रीय अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सभी ग्रामों के सरपंच एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे ।

Dantewada latest news उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 एवं आगामी वर्षों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु लेम्प्स केशापुर में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है, जिसे मिलाकर अब जिले में कुल धान खरीदी केन्द्रों की संख्या 13 हो गई है ।

धान खरीदी केन्द्र केशापुर के अन्तर्गत लेम्प्स फरसपाल के 04 एवं लेम्प्स दन्तेवाड़ा के 10, कुल 14 ग्रामों के कुल 626 पंजीकृत कृषक समर्थन मूल्य पर अपना धान विक्रय कर सकेंगे।

Dantewada latest news लेम्प्स केशापुर में नवीन धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ हो जाने से उक्त ग्रामों के कृषकों को समर्थन मूल्य पर अपना धान विक्रय करने के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूर फरसपाल अथवा दन्तेवाड़ा नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनके समय और परिवहन भाड़ा की बचत होगी ।

लेम्प्स केशापुर में समर्थन मूल्य पर लगभग 10,000 क्विंटल धान की खरीदी होने की संभावना है तथा आगामी वर्षों में कृषकों के पंजीयन की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

Dantewada latest news लैम्प्स केशापुर में धान खरीदी केन्द्र खुलने से छोटे कृषक, जिनकी उपज कम रहती है, वे भी शासन की इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे ।

गौरतलब है कि वर्तमान खरीफ वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा धान के अलावा मक्का, कोदो, कुटकी एवं रागी की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है !

Dantewada latest news स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों द्वारा लम्बे समय से लेम्प्स केशापुर में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग पूरी हो गई है, जिससे किसानों में अपार खुशी एवं हर्ष की लहर व्याप्त है ।

इसके लिए किसानों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र के कृषकों से शून्य प्रतिशत ब्याज पर केसीसी ऋण प्राप्त उन्नत कृषि करने हेतु अपील की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU