world child protection विश्व बाल सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

world child protection

world child protection विश्व बाल सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

world child protection जगदलपुर। चाइल्ड लाइन 1098 बस्तर के द्वारा बस्तर जिला में दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2022 तक विश्व बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया |

world child protection  जिसमें विकास खण्ड बकावंड, बस्तर, जगदलपुर, दरभा, लोहंडीगुडा के विभिन्न पंचायतों एवं स्कूलों में बाल बैठक, खेलकूद, बाल सभा, बाल देखरेख व संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे लगभग दो हज़ार से ज्यादा बच्चों की भागीदारी रही |

world child protection  इस गतिविधियो से बच्चों के मनोबल, उत्साह में वृद्धि हो रही है साथ ही बच्चों की भागीदारी में सक्रियता दिखी है | साथ ही चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के दौरान जिला के पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति व अन्य विभागों के जिला अधिकारियों को चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैंड बाँध कर दोस्ती सप्ताह मनाया गया |

world child protection  चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का समापन कुड़कानार माध्यमिक शाला में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ के पुरुस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया |

world child protection  कार्यक्रम दौरान चाइल्ड लाइन परियोजना निदेशक  सुशील कुमार पाण्डेय,  बी. नागेश , परियोजना समन्वयक डॉ.नारायण पंथ, प्रधान अध्यापक धीरेन्द्र यादव, सदन राम कश्यप (सरपंच ), नीरज कुमार कुंजाम,सुश्री शिल्पा शार्वा, फुलसिंह यादव, मनीषा कश्यप, गुड़िया मौर्य, मनमती कश्यप, छमेंद्र कश्यप,यशपाल सिंह ,खुलेश दास ,व अन्य शिक्षक,वार्ड पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU