Cyber cell ब्राउन शुगर तस्करों पर चिचोला पुलिस- सायबर सेल का शिकंजा

Cyber cell

एस ठाकुर

Cyber cell 03 ब्राउन सुगर तस्कर गिरफ्तार

Cyber cell राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी छुरिया  राम अवतार धु्रव के मार्गदर्शन में लगातार अवैध तस्करों पर कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है।

Cyber cell इसी अभियान के तहत दिनांक- 30.09.2022 को मुखबीर सूचना पर चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा अपने थाना स्टाफ व सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल की टीम के साथ संयुक्त रूप से विधिवत कार्यवाही करते हुये ग्राम लाल बहादुर नगर मोड़ ग्राम नारायणगढ़, जी0ई0 रोड के पास आरोपी 01. सौरभ सिन्हा के कब्जे से 6 ग्राम ब्राउन सुगर मादक पदार्थ किमती 60000/-रू0, 01 नग मोबाईल विवो कंपनी का, किमती 7000/-रू0 एवं नगदी रकम 500/-रू0 02. सोनू दास मानिकपुरी के कब्जे से 6 ग्राम ब्राउन सुगर मादक पदार्थ किमती 60000/-रू0, 01 नग रियलमी कंपनी का सफेद रंग का मोबाईल,

किमती 6000/-रू0 एवं नगदी रकम 700/-रू0 एवं 03. प्रदीप ठाकुर के कब्जे से 7 ग्राम ब्राउन सुगर मादक पदार्थ किमती 70000/-रू0, 01 नग काले रंग का की-पेड मोबाईल, किमती 1000/-रू0 एवं नगदी रकम 650/-रू0 जुमला शुद्ध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर की मात्रा- 19 ग्राम किमती- 190000/-रू0 (अर्न्तराष्ट्रीय मुल्य के आधार पर) कुल जुमला किमती- 205850/-रू0 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरोपी सौरभ सिन्हा,

सोनूदास मानिकपुरी व प्रदीप ठाकुर का कृत्य धारा- 21(बी) एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुछताछ पर आरोपीगण द्वारा विक्रय करने हेतु ब्राउन सुगर नागपुर से लाना बताये हैं।

Cyber cell उक्त कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, चौकी प्रभारी चिचोला उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्रकर, सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, प्र0आर0- 914 घनश्याम वर्मा, आर0- 1343 आशिष मानिकपुरी, आर0- 1741 लीलाधर मण्डलोई, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू एवं सायबर सेल राजनांदगांव टीम सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, आर. 1320 मनीष वर्मा, आर. 739 अवध किशोर साहू, आर. 1335 दुगेर्श भूआर्य का विशेष योगदान रहा है।

Cyber cell गिरफ्तार आरोपियों का नाम व पता :-

Cyber cell 01. सौरभ सिन्हा पिता मूलचंद सिन्हा उम्र 23 साल साकिन राजीव नगर वार्ड न0- 02 दुर्ग थाना सिटी कोतवाली जिला- दुर्ग (छ0ग0)

Cyber cell 02. सोनू दास मानिकपुरी पिता चतुर दास मानिकपुरी उम्र 34 साल साकिन अरूण वोरा के घर के पास गैन्दीडबरी मोहन नगर दुर्ग थाना मोहन नगर जिला- दुर्ग (छ0ग0)

Cyber cell 03. प्रदीप ठाकुर पिता वर्मा नन्द ठाकुर उम्र 31 साल साकिन पंकज किराना स्टोर के सामने राजीव नगर वार्ड न0- 02 दुर्ग थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग (छ0ग0)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU