Bhilwara Kings गेल के तूफान के बाद गरजे पठान बंधु, भीलवाड़ा प्लेआफ में

Bhilwara Kings

Bhilwara Kings गेल के तूफान के बाद गरजे पठान बंधु, भीलवाड़ा प्लेआफ में

Bhilwara Kings जोधपुर  !  पठान बंधुओं (यूसुफ पठान और इरफान पठान) की विस्फोटक पारियों की बदौलत भीलवाड़ा किंग्स ने शुक्रवार रात लीजेंड लीग के 11वें मुकाबले में गुजराज जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया।


Bhilwara Kings बरकतउल्लाह स्टेडियम पर ‘यूनीवर्स बाॅस’ यानी क्रिस गेल की 40 गेंदों पर 68 रन की तूफानी पारी की मदद से गुजरात जायंट्स निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 186 रन बनाये जिसके जवाब में युसुफ पठान (18 गेंदों पर 39 रन) और इरफान पठान (14 गेंदों पर 26 रन) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भीलवाड़ा ने दो गेंद शेष रहते जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।


Bhilwara Kings भीलवाड़ा की शुरूआत अच्छी रही और सलामी जोड़ी ने स्कोर को 57 रनों पर पहुंचा दिया मगर इस बीच मोर्ने वैन वायको का विकेट गिरने के बाद रनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी जबकि 12वें ओवर में विलियम पोर्टरफील्ड (37 गेंदों में 40 रन) का विकेट गिरने के बाद टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे थे मगर युसुफ ने चार छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों में 39 रन ठाेक कर मैच में फिर से रोमांच भर दिया। मैच के 16वें ओवर में यूसुफ के आउट होने के बाद इरफान और जेसल कारिया (39 नाबाद) ने अपनी टीम को जीत दिलाकर प्लेआफ में जगह बनायी।


Bhilwara Kings इससे पहले जायंट्स ने कैरिबियाई ओपनरों लेंडल सिमंस और क्रिस गेल के साथ स्कोरबोर्ड को चलाने की शुरूआत की। पांचवें ओवर में लेंडल (22) के आउट होने के बाद कप्तान पार्थिव पटेल और केविन ओ ब्रिआन के रूप में दो और महत्वपूर्ण विकेट अगले ही ओवर में गंवा दिये।

दोनो बल्लेबाज युसुफ का शिकार बने। हालांकि एक छोर पर डटे गेल ने आठवें ओवर में तीन चौके और दो छक्के जड़ कर युसुफ के भय को समाप्त किया। गेल के अलावा यशपाल सिंह ( 37 गेंदो में 58 रन) ने जायंट्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में महती भूमिका अदा की।


प्लेऑफ में पहुंचने वाली भीलवाडा दूसरी टीम है। इससे पहले इंडिया कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। प्लेआॅफ के लिये अब गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स आमने सामने होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU