Sanitation workers आर्थिक तंगी का सामना कर रहे सफाई कर्मियों को 7 माह से नही मिला वेतन

Sanitation workers

Sanitation workers लोक शिक्षक रायपुर के आदेश का अफसरों ने की अव्हेलना 3 माह पूर्व आया था आदेश अब तक नही हुआ पालन

Sanitation workers
Sanitation workers आर्थिक तंगी का सामना कर रहे सफाई कर्मियों को 7 माह से नही मिला वेतन

Sanitation workers सुरजपुर। जिले के शिक्षा विभाग में प्रशासनिक कसवट नही है। शिक्षक नेता बड़े बड़े दावे करते हुए दिखते है किन्तु उनके स्कूलों में साफ सफाई रखने वाले कर्मचारियों, स्वीपर की तनख्वाह पिछले 7 -8 से बीइओ कार्यलय की ओर मिलने वाली राशि शिक्षा विभाग के अफसर नही दे पाए है। जिससे सफाई कर्मियों को आर्थिक स्थिति तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/
Sanitation workers गुरुवार को स्कूलों में कार्यरत अंशकालीन सफाई कर्मी सामूहिक रूप से दर्जनों भर की संख्या में जिले के क्लेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुँच कर इन्होंने बकाया वेतन और प्रति माह के 7 तारीख तक वेतन डालने की मांग लिखित आवेदन देकर की है।

Sanitation workers अंश कालीन सफाई कर्मियों ने सामूहिक रूप से बताया कि जिले में लगभग 43 सौ कर्मचारी कार्यरत है। हमारा कार्य है कि हम स्कूलों बच्चे शौच करने जाते है उन्हें साफ सफाई करते है। स्कूलों में झाडू पोछा करना, साफ सफाई का ध्यान रखना, बच्चे स्कूल आते है तो स्कूल की सफाई इसके साथ शाम में जब स्कूल के बन्द होने का समय होता है तब हम स्कूल को बंद करने भी जाते है।

Sanitation workers इस कार्य मे समूचा दिन भर का समय लगता है। ऊपर से सरकार की ओर से वेतन भी 23 सौ रुपये माह में मिलता है जो इस महंगाई में काफी कम है। ऊपर से प्रतिमाह भी सैलरी नही देते है। बाजार से कर्ज लेकर जीवन चला रहे है।

Sanitation workers सफाई कर्मियो के लिए लोक शिक्षण संचनालय रायपुर से दो माह पूर्व एक आदेश समस्त जिला शिक्षा अधिकारियो के पास आया है। जिसमें समस्त अंश कालीन सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान करने की मांग की गई है। जिसके बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया गया है।

Cyber cell ब्राउन शुगर तस्करों पर चिचोला पुलिस- सायबर सेल का शिकंजा

बल्कि उच्च आदेश की अव्हेलना करते हुए अब तक भुगतान नही कराया गया है। इसके साथ ही हर मामले पर शिक्षकों के साथ खड़े रहने वाले शिक्षक नेता अपने साथ कार्य करने वाले सफाई कर्मियों के वेतन की मांग को लेकर कोई पहल नही की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU