:रमेश गुप्ता:
भिलाई | छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 140 करोड़ रुपये के कस्टम मिलिंग घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह भिलाई के हुडको और तालपुरी इलाके में Raid की।

राइस मिलर सुधाकर राव के घर छानबीन
मिली जानकारी के अनुसार ED की चार सदस्यीय टीम सुबह 6 बजे राइस मिलर सुधाकर राव के भिलाई स्थित घर पहुंची और दस्तावेजों व लेन-देन से जुड़े कागजों की छानबीन शुरू कर दी। अभी तक ED की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
EOW की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई
इससे पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और रायपुर के होटल कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर ही ED ने भिलाई में यह कार्रवाई की है।

कैसे हुआ घोटाला
कस्टम मिलिंग की प्रक्रिया के तहत अलग-अलग राइस मिलर्स नागरिक आपूर्ति निगम और FCI में चावल जमा कराते थे। आरोप है कि इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि वसूली गई।
जांच में सामने आया है कि संगठन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर लेवी वसूलते थे और अफसरों को जानकारी देते थे। भुगतान न मिलने पर उनका पैसा रोक दिया जाता था। आरोप है कि इस तरह 140 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध वसूली की गई जिसमें अफसरों से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं।