Cryptocurrency fraud cases : क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में एसआईटी के रडार पर पांच महिलाएं

Cryptocurrency fraud cases :

Cryptocurrency fraud cases : क्रिप्टो करेंसी मामले में एसआईटी के रडार पर पांच महिलाएं

 

Cryptocurrency fraud cases :  शिमला !  क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में पांच महिलाएं पुलिस विशेष जांच दल (एसआईटी) के रडार पर हैं। पुलिस को संदेह है कि महिलाओं ने भी आरोपियों के साथ बतौर एजेंट काम किया है। एसआईटी की ओर से आरोपियों और अन्य लोगों से की जा रही पूछताछ में भी इन महिलाओं के नाम आ रहे हैं।


दो महिलाएं हिमाचल के हमीरपुर और एक-एक सोलन तथा जीरकपुर (पंजाब) से हैं। पांचवीं महिला की जानकारी एकत्र की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पुलिस से महिलाओं का ब्योरा मांग चुकी है। गिरफ्तारी से पहले एसआईटी इसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा रही है। इससे पहले एसआईटी एक महिला को गिरफ्तार भी कर चुकी है। अब तक मामले में 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं, अब तक आरोपियों की साढ़े नौ करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है।


Cryptocurrency fraud cases :  पुलिस का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का झांसा देकर लोगों को ठगने के मामले में सैकड़ों लोगों की चेन बनी है। जिनकी ठगी में संलिप्तता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के डर से कुछ एजेंट लोगों का पैसा भी लौटाने लगे हैं। यह काम गुपचुप तरीके से चल रहा है। पुलिस इन लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए डीआईजी अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है।

Raipur Breaking : धान उपार्जन के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण केन्द्र स्थापित
आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए डीआईजी ने पांच से छह टीमें बनाई हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग से टीम है। पूछताछ करने, संपत्ति जब्त करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU