Manipur police stations : मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई, लखनपुर और मणिपुर थाने में पिकअप जप्त

Manipur police stations :

हिंगोरा सिंह

 

Manipur police stations : मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई, लखनपुर और मणिपुर थाने में पिकअप जप्त

Manipur police stations : अंबिकापुर !   मालवाहक वाहनों में लोगों को सवारी के रूप में ले जाने के विरुद्ध सरगुजा जिले में बुधवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।

 

Manipur police stations : बीते दिनों कवर्धा में पिकअप के पलटने से हुई ग्रामीणों की मृत्यु की दुखद घटना के मद्देनजर कलेक्टर  विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले में प्रशासनिक टीम को जांच शुरू कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में बुधवार को परिवहन उड़नदस्ता अम्बिकापुर एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन पिकअप पर सवारी भरकर ले जाने के लिए कार्यावही की गई।

Medical College Hospital : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की सहायता के लिए 24×7 हेल्प डेस्क की शुरुआत, जानिए टोल फ्री नम्बर

 

इनमें से दो पिकअप को परिवहन उड़नदस्ता अम्बिकापुर एवं यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए लखनपुर थाना में जप्त कराया गया है, वहीं एक पिकअप को मणिपुर थाना में जप्त किया गया है। मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने के दौरान सड़क दुर्घटना जैसी अप्रिय घटना जिले में ना हो, इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान जिले में चलाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU