Women and Child Development Department : महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी पहुंची अम्बिकापुर

Women and Child Development Department :

हिंगोरा सिंह

Women and Child Development Department सरगुजा, बटवाही स्थित रीपा का किया निरीक्षण

 

Women and Child Development Department :

Women and Child Development Department अंबिकापुर !    राज्य शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी बुधवार को अम्बिकापुर जिला सरगुजा में निरीक्षण पर पहुंची। उन्होंने जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा के बटवाही स्थित रीपा का निरीक्षण किया।

Women and Child Development Department  निरीक्षण के दौरान सचिव  आबिदी ने रीपा अंतर्गत स्थापित कालीन निर्माण एवं सोया बड़ी निर्माण गतिविधियों का अवलोकन किया, और स्थापित मशीनों की क्रियाशीलता की जांच की। इसके साथ ही उन्होंने कालीन निर्माण के कार्य में जुटी महिलाओं से मुलाकात कर निर्माण प्रक्रिया, आय, लागत प्रशिक्षण के बारे जानकारी ली और महिलाओं का अनुभव जाना। उन्होंने महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। इस संबंध में हस्तशिल्प विभाग के प्रबंधक ने बताया कि महिलाओं को एडवांस प्रशिक्षण 3 माह का किया जाना है जिसके बाद ये सब स्टेबल मार्केटिंग करेंगे।

Manipur police stations : मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई, लखनपुर और मणिपुर थाने में पिकअप जप्त

निरीक्षण के दौरान  आबिदी ने रीपा गतिविधि एवं अधोसंरचना के निरीक्षण के साथ भूखंड, भवन, पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की सुविधा का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ, नूतन कंवर, महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक, एस के चौबे, जनपद पंचायत लुण्ड्रा सीईओ, के के जयसवाल, रीपा नोडल डॉ प्रशांत शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU