Cristiano Ronaldo birthday-40 साल के हुए दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

जन्मदिन पर खुद को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

दुनियाभर में अपने खेल और फिटनेस की वजह से मशहूर पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 फरवरी 1985 को जन्मे रोनाल्डो का बचपन कठिन था, क्योंकि वह अपने परिवार के लिए पैसे कमाने के लिए सड़कों की सफाई करते थे। हालांकि, शुरुआती जीवन में उन्हें जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वे उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बनने से नहीं रोक सकीं। आज के वक्त में रोनाल्डो फुटबॉल जगत का वह नाम हैं, जिसके प्रशंसक बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर आयु वर्ग में मौजूद हैं जो इस खेल को पसंद करते हैं। यही वजह है कि रोनाल्डो खुद को सबसे बेस्ट फुटबॉलर मानते हैं।
रोनाल्डो ने स्पेनिश टेलीविजन चैनल ला सेक्स्टा के साथ साक्षात्कार में कहा, ”मैं फुटबॉल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हूं। हालांकि, मैं बाएं पैर का अधिक इस्तेमाल नहीं करता लेकिन बाएं पैर से गोल करने के मामले में मैं इतिहास में शीर्ष 10 में हूं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि मैं अब तक का सबसे संपूर्ण खिलाड़ी हूं। उन्होंने कहा, ”मैं खेल में अपने दिमाग का अच्छा इस्तेमाल करता हूं। मैं अच्छी फ्री किक लेता हूं। मैं तेज दौड़ लगाता हूं। मैं दमदार हूं। मैं अच्छी कूद लगाता हूं। मैंने कभी भी खुद से बेहतर किसी को नहीं देखा।
गौरतलब है कि रोनाल्डो ने पहले भी कई बार कहा है कि उन्हें लगता है कि वह फुटबॉल के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरेंगे। जब भी उनसे इस चर्चा के बारे में पूछा गया कि उनमें और लियोनेल मेस्सी में कौन सर्वश्रेष्ठ है, तो उन्होंने हमेशा अर्जेंटीना के खिलाड़ी की प्रशंसा की, लेकिन वह खुद को बेहतर बताने से भी पीछे नहीं हटे।

 

Related News