Covid 19: देश में कोविड के 3,395 संक्रमित मरीज..24 घंटे में 685 नए मामले..4 की मौत

Covid 19

नई दिल्ली:  देश में  कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 3,395 संक्रमित मरीज दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 685 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. इस दौरान 4 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है.

 

31 मई तक कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 238 बताई गई है, जिनमें शनिवार को सामने आए 58 नए मामले भी शामिल हैं. कर्नाटक में कोविड-19 से इनफेक्टेड एक 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत का ताजा मामला सामने आया है. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4 हो गई है. 21 मई को कमजोरी की शिकायत के बाद बुजुर्ग को बेंगलुरु शहरी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका सीमा क्षेत्र) के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और 29 मई को उनकी मृत्यु हो गई। बुजुर्ग मरीज ने कोविड वैक्सीन की सभी डोज ली थीं और उनकी कीमोथेरेपी की जा रही थी। वह टीबी से भी पीड़ित थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल का कहना है कि पश्चिम और दक्षिण भारत में नमूनों की जीनोम ​सीक्वेंसिंग से पता चला है कि नए वेरिएंट गंभीर नहीं हैं और ये ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट हैं. ओमीक्रोन के 4 सब-वेरिएंट LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सामने आए हैं। पहले तीन वेरिएंट्स के मामले ज्यादा हैं। इस समय सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.

 

प्रमुख राज्यों की स्थिति

– केरल: सबसे ज्यादा प्रभावित 1,336 मामले.

– महाराष्ट्र: 68 नए केस.

– कर्नाटक: 238 एक्टिव केस,58 नए मामले.

– दिल्ली: एक 60 वर्षीय महिला की मौत,पहले से गंभीर बीमार थी.

 

सावधानी जरूरी

– मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें.

– बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग विशेष सतर्कता बरतें.

– लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं.