कोरिया। देशभर में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने के क्रम में जिला न्यायालय बैकुंठपुर, पीजी कॉलेज बैकुंठपुर और बिशनपुर शासकीय हाई स्कूल में संविधान के महत्व पर आधारित कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला अपर सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अमृता दिनेश मिश्रा ने पीजी कॉलेज बैकुंठपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने संविधान की उद्देशिका का पाठ किया और छात्रों, शिक्षकों व अन्य उपस्थित नागरिकों को संविधान के आदर्शों और उसके पालन की आवश्यकता के बारे में बताया। श्री प्रधान ने कहा, संविधान हमारा मार्गदर्शक दस्तावेज है, जो हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार देता है। इसी तरह बिशुनपुर शासकीय हाई स्कूल में भी छात्रों और शिक्षकों के साथ संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गया और बच्चों को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अमृता दिनेश मिश्रा ने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करना और समाज में समानता व न्याय का संदेश देना है। जिले में सक्रिय पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) ने भी अलग-अलग स्थानों पर संविधान दिवस मनाया। उन्होंने ग्रामीणों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए।
Constitution Day: संविधान दिवस: जिला न्यायालय और शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम
26
Nov