Congress : कांग्रेस ने किया महाकाल प्रभु की चंद्रमौलेश्वर पालकी का स्वागत

Congress :

Congress :  कांग्रेस ने किया महाकाल प्रभु की चंद्रमौलेश्वर पालकी का स्वागत

Congress : राजनांदगांव !  भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन की तर्ज पर संस्कारधानी राजनांदगांव में भगवान महाकाल की चन्द्रलौलेश्वर स्वरुप की पालकी शोभायात्रा सावन मास के प्रत्येक सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जाती है !

तृतीय सोमवार को पुराना ढाबा चिखली होते हुए भगवान चंद्रमौलेश्वर अपने प्रजा का हाल जानने निकले जिसका स्टेशन पारा पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई के अगुवाई में कांग्रेसजनों एवं धर्मप्रेमी जनों ने स्वागत वंदन कर भक्तजनों को शीतल पेयजल वितरीत कर पालकी शोभायात्रा के सूत्रधार पवन डागा एवं राजू डागा का भी स्वागत अभिनंदन किया गया !

Sakti Collector Jandarshan : सक्ती कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं

Congress :  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश राठौर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, भावेश अग्रवाल, रामावतार जोशी,शेषनाथ, सहित बड़ी संख्या में महाकाल भक्त उपस्थित थे।

Related News