Sakti Collector Jandarshan : संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
आज जनदर्शन में कुल 09 आवेदन हुए प्राप्त
Sakti Collector Jandarshan : सक्ती ! कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 09 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सोनादुला निवासी श्रीमती प्रकाश बाई ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम बेल्हाडीह निवासी फूलसाय खूंटे ने ईपीएफ की राशि निकलवाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम टेमर निवासी ललित कुमार पटेल ने अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) प्रमाण पत्र की स्वीकृति के संबंध में, नगर पंचायत जैजैपुर निवासी भागवत प्रसाद देवांगन ने खेतों के पानी का निकासी मार्ग में अवरूध्द किये जाने के कारण उत्पन्न समस्या की समाधान करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी राजकुमार तथा समस्त वार्डवासियों ने वार्ड नंबर 12 गिन्नी धर्मशाला के पीछे सक्ती के नाला के सफाई के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम परसदाखुर्द निवासी नानक चंद ने प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा की राशि दिलाये जाने के संबंध में सहित अन्य आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l
Sakti Collector Jandarshan : जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त, संयुक्त कलेक्टर बालेश्वर राम, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।