Congress leader Rahul Gandhi : रेल किराया बढ़ाकर गरीब का दमन कर रही है सरकार : राहुल

Congress leader Rahul Gandhi :

Congress leader Rahul Gandhi :  रेल किराया छूट खत्म कर वरिष्ठ नागरिकों के साथ अन्याय

Congress leader Rahul Gandhi :  नयी दिल्ली ! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि वह विभिन्न श्रेणियों का रेल किराया बढ़ाकर गरीबों का हक मार रही है और बुजुर्गों के लिए रेल किराया छूट खत्म कर वरिष्ठ नागरिकों के साथ अन्याय कर रही है।

श्री गांधी ने आज ‘एक्स’ पर कहा कि रेल गरीब की सवारी है लेकिन मोदी सरकार गरीबों को इससे वंचित करना चाहती है इसलिए हर श्रेणी के किराया में बढ़ोतरी की जा रही है।

Congress leader Rahul Gandhi : उन्होंने कहा, “गरीबों की सवारी’ भारतीय रेल के हर वर्ग का किराया बढ़ाया गया, किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट तक खत्म कर दी गई,प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए, निजीकरण के द्वार खोल दिये गए, जनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या ‘सेल्फी स्टैंड’ बनाने के लिए था।”

Hotel Wildflower Hall होटल वाइल्डफ्लावर हॉल मामले की सुनवाई पांच जनवरी तक स्थगित

Congress leader Rahul Gandhi : उन्होंने कहा, “भारत की जनता को क्या चाहिए। सस्ता गैस सिलेंडर और सुलभ रेल यात्रा या ‘शहंशाह के बुत’ के साथ तस्वीर।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU