Bhanupratappur : सड़क में दिखावा न कर माँ के नाम एक पेड़ जरूर लगाए कांग्रेसी – चौहान

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : सड़क में दिखावा न कर माँ के नाम एक पेड़ जरूर लगाए कांग्रेसी – चौहान

 

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर । भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्य्क्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा की जनता को कांग्रेस पार्टी के द्वारा दिखावा एवं ढोग, ठग का प्रदर्शन करने वाले सम्मानीय कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं को एक संदेश देना चाहता हूं ।

 

Related News

वह देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट के प्रति सन्देश एक पेड़ अपने मां के नाम उसको जरूर अपने अपने घरों के आसपास खाली स्थानों वृक्षारोपण करे। छत्तीसगढ़ 2018 में कांग्रेस भूपेश सरकार बैठी थी जिन्होंने 5 साल इस प्रदेश का हाल बेहाल कर दिया चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार था आज सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य का जो रोना कांग्रेसी रो रहे हैं !

 

Kharora Latest News : स्व. रामप्रसाद देवांगन द्वारा खरोरा के लिए दिए गए शिक्षा एवं अन्य जीवन शैली पर डाला गया प्रकाश

 

Bhanupratappur :  वह अपने कार्यकाल में किए गए भ्रष्टाचार जो बोया आज तो वही काटना पड़ेगा 5 साल आप लोगों ने रोड सुध नहीं ली कहीं भी रोड पेच तक नहीं लगाया गड्ढे तक नहीं भरे । स्कूल जतन के नाम पर स्कूलों में भ्रष्टाचार किया गौठानो में भ्रष्टाचार कांकेर की माइंसो मे ठेकेदारी,अस्पतालों की दुर्दशा खराब कर अब 6 महीने में ही आप रो रहे हो अपने कार्यकाल को जरूर याद करिए।

 

 

Related News