Committee members:रायपुर बरगढ़ रेल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने विधायक सुनील सोनी व कलेक्टर से की मुलाकात कर जानकारी दी

रायपुर बरगढ़ रेल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने विधायक सुनील सोनी व कलेक्टर से की मुलाकात कर जानकारी दी

 सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विधायक पुरन्दर को दिया गया ज्ञापन

सरायपाली :- रायपुर से बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यगणों द्वारा 8 मार्च को रायपुर में रायपुर के सांसद सुनील सोनी व कलेक्टर गौरव सिंह से मुलाकात कर भुवनेश्वर स्थित पूर्वी तट रेलवे के चीफ इंजीनियर द्वारा प्रस्तावित रायपुर संबलपुर रेललाइन निर्माण हेतु रायपुर जिला के अंतर्गत आने वाले ग्रामो के संबंध में जानकारी रेलभवन भुवनेश्वर को दिए जाने हेतु जानकारी प्रदान कर तत्काल जानकारी उपलब्ध कराए जाने की मांग की ।

ज्ञातव्य हो कि रेललाइन निर्माण परियोजना प्रगति रिपोर्ट लेने समिति के दिलीप गुप्ता , अविजित प्रतिहार व सत्यजीत प्रधान द्वारा विगत 22 /1/25 को भुवनेश्वर स्थित रेलभवन में चीफ इंजीनियर से मुलाकात की गई थी । चीफ इंजीनियर राधामोहन सिंह ने बताया था कि रायपुर कलेक्टर से चाही गई जानकारी नही मिलने के कारण आगे की कार्यवाही नही हो पा रही है । इसी परिपेक्ष्य में आज रायपुर में कलेक्टर गौरव सिंह से उनके गृह निवास में मुलाकात की गई व विस्तृत जानकारी दी गई । कलेक्टर द्वारा इस विषय को तत्काल संज्ञान में लेते हुवे पूरी जानकारी लेकर रेलभवन को दिए जाने का आश्वासन दिया गया ।

विदित हो कि रायपुर से संबलपुर के मध्य नई रेललाइन निर्माण हेतु सभी तरह का सर्वे व मिट्टी परीक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है । इस रेललाइन निर्माण हेतु रायपुर जिला के अंतर्गत आने वाले 3 तहसीलों क्रमशः रायपुर ,आरंग व मंदिरहसौद के अंतर्गत 22 ग्रामो से रेललाइन का निर्माण होना है । इस हेतु इन ग्रामो की जमीनों से सम्बंधित जानकारी भुवनेश्वर स्थित रेलभवन द्वारा रायपुर कलेक्टर को अग्रिम कार्यवाही करते हुवे विस्तृत जानकारी दिए जाने हेतु पत्र लिखा गया था । अन्य सभी जिलों की जानकारी प्राप्त हो चुकी है । रायपुर जिले की जानकारी के अभाव में कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है ।

Related News

इसी संबंध में समिति के अमर बग्गा ( अध्यक्ष ) , दिलीप गुप्ता ( संयोजक ) , अविजित प्रतिहार ( संगठन सचिव ) व सत्यजीत प्रधान ( सह सचिव ) द्वारा रायपुर विधायक सुनील सोनी व कलेक्टर गौरव सिंह से मुलाकात कर सम्बंधित ग्रामो के संबंध में शीघ्र जानकारी उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई । विधायक सुनील सोनी ने अग्रिम कार्यवाही किये जाने की जानकारी दी तो वहीं कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि वे इस संबंध में तत्काल जानकारी लेते हुवे शीघ्र ही जानकारी उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जायेगा ।
इस संबंध में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नाम दिए गए ज्ञापन को कलेक्टर को प्रेषित पत्र में निर्देशित करते हुवे कहा गया कि इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुवे उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानकारी उपलब्ध कराई जाये । रायपुर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि वे उस संबंध में कलेक्टर से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश देंगे ।
महासमुन्द सांसद रूपकुमारी चौधरी को भी इससे अवगत कराया गया ।
उक्त जानकारी समिति के संयोजक दिलीप गुप्ता द्वारा दी गई ।

Related News