:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- “सभी भुखों को भोजन मिल सके ” इस सोच व संकल्प के साथ नगर के कुछ युवकों द्वारा आज से 2700 दिन पहले सामूहिक रूप से व बहुत ही सुंदर व प्रशंनसनिय सामाजिक कार्य पूरा किये जाने का बीड़ा उठाया गया था । कुछ उत्साही व संघर्षशील युवाओं ने माँ संतोषी सेवा समिति के नाम से एक समिति का गठन कर यह पुनीत कार्य को विगत दिनांक 17/2/2018 से प्रारम्भ किया गया । इस निशुल्क भोजन का सिलसिला आज 2700 वें दिनों तक निर्बाध गति से संचालित हो रहा है । इस समिति में सेवाकार्य में लगे युवकों ने कभी भी समिति में पदाधिकारीयों की नियुक्ति करने से हमेशा परहेज किया । सभी सेवादार की तरह समर्पित भाव से आज तक निश्वार्थ सेवा दे रहे हैं ।
समिति सीधे तौर पर बगैर किसी चंदा व आर्थिक सहयोग के प्रतिदिन 200 भूखों को स्वादिष्ट के साथ ही शुद्ध भोजन निशुल्क खिलाना कोई हंसी खेल नही था पर दृढ़ संकल्प व सकारात्मक सोच व पहल ने माता संतोषी व अन्नपूर्णा देवी के आशीर्वाद व स्वेच्छा से स्वयं होकर समिति को सहयोग करने वाले सहयोगियों के सहयोग से यह लंगर का आयोजन आज लगातार 2700 वे दिनों को पूरा कर रहा है जो कि बहुत ही बिरले लोगों को यह उपलब्धि प्राप्त होती है ।
इन युवाओं के प्रयासों व संकल्पों को तत्कालीन महासमुन्द कलेक्टर व वर्तमान में बिलासपुर कमिश्नर सुनील कुमार जैन ने भी काफी सराहा था व विगत 13/11/2019 को वे स्वयं रुककर इस लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया था । समिति के सदस्यों द्वारा किये जा रहे इस बहुत ही पुण्य के कार्यो को काफी सराहा भी था व अपना शुभ संदेश भी दिया था ।
मां संतोषी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले इस निशुल्क भोजन स्थल को बेहद ही सफाई व स्वच्छता के साथ सभी आंगतुकों को भोजन कराया जाता है । माँ संतोषी सेवा समिति का कार्य निश्चित तौर पर नगर को गौरवान्वित तो कर ही रह है साथ ही भूखों के साथ जरूरतमन्दों को भी निशुल्क भोजन कराकर बहुत ही साहसिक व प्रशंसनीय कार्य भी किया जा रहा है