:रामनारायण गौतम:
सक्ती: कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए खरीदी कार्यों का सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे धान खरीदी केंद्रों में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।

समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि कई विभागों के बैंकों के खातों में लंबी अवधि से निष्क्रिय रूप से जमा पाए गए हैं। कलेक्टर ने इनऑपरेटिव एवं डिफ गवर्नमेंट बैंक अकाउंट्स को ऑपरेटिव कराने के लिए 12 दिसम्बर 2025 को सुबह 10:30 बजे से स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सक्ती में शिविर आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए। इस शिविर में उन्होंने ऐसे जिला और विकासखंड स्तरीय शासकीय विभाग जिनका खाता निष्क्रिय हो गया है, अधिक से अधिक संख्या में खाते के विवरण सहित शिविर में उपस्थित होकर खातों को एक्टिव कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर तोपनो ने शासकीय विभागों के सभी इनऑपरेटिव एवं डिफ अकाउंट्स को शिविर में उपस्थित होकर ऑपरेटिव कराने के उपरांत ऐसी योजनाएं जो संचालित नहीं है कि राशि शासकीय कोष में जमा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में 11 से 12 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन की तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने और किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और व्यवस्था के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखने और अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में धान की किसी भी प्रकार की अवैध खरीदी, भंडारण व परिवहन पर रोक लगाएं तथा सख्त कार्रवाई करें। साथ ही कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि 11 दिसम्बर 2025 तक समस्त गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया जाना है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीम वर्क के साथ मिशन मोड में सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। कलेक्टर द्वारा तहसीलवार विवादित नामंतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, आधार प्रविष्टि सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य आवश्यक कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा रूपेंद्र पटेल, एसडीएम डभरा विनय कुमार कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम, डिप्टी कलेक्टर प्रितेश राजपूत, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।