गुलाबी रहेगा ठंड का मौसम…जशपुर, कोरिया और सूरजपुर में कोल्ड वेव का पूर्वानुमान


सीमित प्रभाव ठंड का

बीते बरस के आंकड़े और पारिस्थितिकी पैटर्न यह स्पष्ट कर रहे हैं कि नवंबर से फरवरी के मध्य शीत ऋतु के दिनों में ठंड का प्रभाव तो सीमित रहेगा लेकिन रात में ज्यादा महसूस की जाएगी। कुछ सुबह, सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ सकती है लेकिन मैदानी क्षेत्र में असर कम रहने का पूर्वानुमान है क्योंकि अपना छत्तीसगढ़ मध्य भारत का राज्य है, जहां हिमालयीय ठंड जैसी प्रभाव नहीं होते।

FILE PHOTO


इन जिलों में सतर्कता वांछनीय

अधिक ऊंचे और उत्तरी छत्तीसगढ़ में आने वाले जिले जशपुर नगर, कोरिया, सुरजपुर जिले राज्य के अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा ठंड का अनुभव करते हैं। यह जिले कोल्ड वेव के प्रभाव में रहते हैं। यह प्रभाव इस बरस भी बने रहने का पूर्वानुमान मौसम वैज्ञानिक व्यक्त कर रहे हैं। इस अवधि में मवेशी और फसलों की सुरक्षा पर अतिरिक्त रूप से ध्यान देना होगा।

FILE PHOTO


शीत ऋतु में भी अलर्ट

सामान्य से थोड़ी ज्यादा ठंड रह सकती है इसलिए ग्रीन या यलो की स्थिति रहने की संभावना है। 8 डिग्री सेल्सियस तापमान की स्थिति में ऑरेंज अलर्ट जारी होता है लेकिन इसकी संभावना भी कम ही है। रेड अलर्ट की स्थिति फिलहाल नहीं के बराबर है क्योंकि पिछले आंकड़े यह स्पष्ट नहीं करते। इसके बावजूद पहाड़ी क्षेत्रों को सतर्कता के साथ आपात स्थिति में बचाव के उपाय अभी से करने होंगे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *