CM SAI ON CONGRESS
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक बार फिर कांग्रेस पर करारा तंज किया है. सीएम साय ने करप्शन और कांग्रेस को एक दूसरे का पर्यायवाची बताया है. सीएम साय ने कहा कि गांधी परिवार को अब यह मान लेना चाहिए कि कानून से ऊपर कोई नहीं है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर प्रहार किया. उन्होने लिखा कि नेशनल हेराल्ड मामले में भी जिस तरह के संस्थागत घोटाले और धोखाधड़ी किए गए.
https://x.com/vishnudsai/status/1913130520998826296
उसका सच जनता के सामने आ चुका है. मामले में ED द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया जाना, घोटाले में पूरी तरह से उसकी संलिप्तता को दर्शाता है.
 
	
 
											 
											 
											 
											