Bihar elections: चिराग पासवान का बड़ा बयान.. बिहार में नही है सीएम पद की वैकेंसी..

बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. अब इस गर्मी को चिराग पासवान ने और बढ़ा दी है.  रायपुर पहुंचे चिराग पासवान ने सीएम पद को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे बिहार में  चुनावी पारा और चढ़ गया.

एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे  केंद्रीय मंत्री चिराग पासवन ने स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा की. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी की विचारधारा को लोगों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, धीरे-धीरे हम छत्तीसगढ़ में भी पार्टी को मजबूत करेंगे.

विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर  केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (LJPR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा  कि पार्टी में इस मुद्दे को लेकर चर्चा की गई है. हमने देखा है कि बीजेपी ने भी अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया था. जिसका सीधा असर देखने को मिला था.  मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने से भी पार्टी को स्थानीय स्तर पर बहुत मदद मिलेगी.

चिराग पासवान ने कहा कि वे लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे हैं, लेकिन अब बिहार में रहकर काम करना चाहता हूं. उन्होंने कहा, ‘मैं लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं रह सकता हूं. मैं राजनीति में बिहार के विकास के लिए आया हूं. मेरे लिए बिहार और बिहारी फर्स्ट है. दिल्ली में रहकर बिहार का विकास नहीं हो सकता है.’

बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर चिराग पासवान ने रायपुर में कहा, ‘बिहार में सीएम की वैकेंसी नहीं है. मौजूदा सीएम नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. मैंने पार्टी के सामने प्रस्ताव रखा है, जो पार्टी का फैसला होगा, वो किया जाएगा.’