नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में 25 फरवरी को काफी समय से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट पेश की जाएंगी। सत्र 27 फरवरी तक चलेगा। जिसमें 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर कार्यवाही स्थगित रहेगी। दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि आपकी जो आशाएं और विश्वास था उस पर हमारी सरकार बिल्कुल खरी उतरेगी।
https://aajkijandhara.com/weather-weather-has-become-affected-by-quality-of-dishonest-crops/
हमने जो वादे किए उसे हम पूरा करेंगे। आगे कहा कि मैं अपनी विपक्ष की पार्टी से कहना चाहता हूं कि हमें उनका साथ चाहिए। हम चाहेंगे कि विधानसभा के सत्र में अच्छे प्रस्ताव पास हो और अच्छे कानून बने। जो दिल्लीवासियों के काम आ सके और हम दिल्ली को विकसित राजधानी के रूप में विकसित करेंगे।