Chhattisgarh Budget session : विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण….

Chhattisgarh Budget session

Chhattisgarh Budget session

 

Chhattisgarh Budget session :  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट आज से शुरू राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने 6वीं विधानसभा के दूसरे सत्र को संबोधित किया और अभिभाषण पढ़ा। इस बीच विपक्ष लगातार अपनी बातों को लेकर सदन में हँगामा करते रहे। वहीं अभिभाषण के बाद राज्यपाल ने विष्णु सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को भरोसा जीत रही है।
Chhattisgarh Budget session : विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल हरिचंदन का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, तथा संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत किया। बता दें कि 1 मार्च तक चलने वाले बजट में कुल 20 बैठकें होंगी। वहीं 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे।
इसी दिन पटल में तीसरा अनुपूरक बजट रखा जाएगा। इसे चर्चा के बाद 6 फरवरी को पारित किया जाएगा। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर 7 और 8 फरवरी को चर्चा होगी।
बजट सत्र से पहले हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU