CG News: नदी में पलटी नाव, एक युवक की हुई मौत…

CG News: कोरबा जिले के डांगाघाट के बांगो इलाके में आंधी-तूफान की वजह से एक युवक की नाव पलटने से मौत हो गई। घटना में एक युवक सफलतापूर्वक तट पर पहुंच गया, जबकि दूसरा युवक डूब गया। बालको थाना पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। घटना के अनुसार, 32 वर्षीय कृपाल राम गांडा अपने दोस्त के साथ नाव में मछली पकड़ने के लिए हसदेव नदी पार कर रहा था। इस दौरान, आंधी-तूफान की वजह से नाव पलट गई। दोनों युवक नाव से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।

Mahadev Betting App: एक्टर साहिल खान हुए कोर्ट में पेश…

हालांकि, रास्ते में कृपाल राम की सांसें उखड़ने लगीं। उसके दोस्त ने करीबन आधे घंटे तक उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तैर नहीं पाया और नदी में डूब गया। दूसरे युवक ने नदी से बाहर निकलने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद, बालको पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए कार्रवाई शुरू की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नदी के किनारे नावगामन के खतरों को दर्शाती है, और इससे सावधानी बरतने की जरूरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU