Surguja Police लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के दौरान की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

Surguja Police

हिंगोरा सिंह 

 

Surguja Police आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त कुल 482 फरार वारंटियों कों पकड़कर किया गया  न्यायालय के समक्ष पेश,04 आदतन आपराधिक व्यक्ति हुए जिलाबदर

 

Surguja Police  सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आमनागरिकों कों निष्पक्ष एवं भयमुक्त वतावरण प्रदान करने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ जारी हैं, इसी क्रम मे जिले मे आदर्श आचार संहिता के प्रभावित होने के उपरांत से आज तक की स्थिति मे सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब, अंग्रेजी शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा, प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, प्रतिबंधित कफ सिरफ, आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंडओवर की कार्यवाही,फरार वारंटियों की धरपकड़, लाइसेंसी शस्त्र कों सम्बंधित थानो मे जमा करवाने, सघन चेकिंग अभियान और मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं।

सरगुजा पुलिस द्वारा  482 फरार वारंटियों कों पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं एवं जिले के 04 आदतन आपराधिक किस्म के व्यक्ति जिलाबदर किये गए हैं, साथ ही अवैध शराब पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से अब तक कुल 695 लीटर अवैध देशी शराब एवं 67 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल अवैध शराब 762 लीटर कुल किमती लगभग 121725/- रुपये बरामद किया गया हैं, अवैध मादक पदार्थो पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 15 किलोग्राम, प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल मात्रा 6.5 लीटर, 700 मिलीलीटर प्रतिबंधित कफ सिरफ कुल किमती लगभग 260054/-रुपये का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया,

प्रवेश मार्गो एवं निकासी मुख्य मार्गो मे सघन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3872 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 2440830/- रुपये समन शुल्क बरामद किया गया, आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण बनाये रखने हेतु आर्म्स एक्ट के मामलो मे सख़्ती से कार्यवाही करते हुए 09 प्रकरण दर्ज कर 09 हथियार जप्त किये गए हैं, जिसमे 01 देशी कट्टा, 01 देसी पिस्टल, 02 लोहे का कटार, 04 तलवार, 01 गड़ासा, 03 कारतूस आरोपियों से जप्त किया गया हैं, आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्र कों थाना मे अविलम्ब पेश करने की हिदायत देते हुए अभी तक कुल 627 लाइसेंसी शस्त्र सम्बंधित थानो मे जमा करवाये गए है, पुलिस टीम द्वारा 107,116 जा. फौ. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत कार्यवाही करते हुए 891 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं, धारा 151 जा. फौ. के तहत कुल 124 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं, साथ ही 521 व्यक्तियों कों बाउंडओवर किया गया हैं।

 

Mahasamund मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन ईवीएम में दर्ज

सरगुजा पुलिस आगामी मतदान प्रक्रिया से पूर्व जिले मे लगातार अभियान चलाकर सख़्ती से कार्यवाही कर रही हैं ताकि आमनागरिक भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग कर सके एवं सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती के साथ क़ानून व्यवस्था का पालन जिले मे कराया जा रहा हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा मे सदैव तत्पर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU